हत्या के आरोपी.
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में शक के आधार पर एक शख्स ने एक युवक की गर्दन आरी से काटकर अलग कर दी और धड़ जला दिया. उसका सिर जमीन में गाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
मामला मंगोलपुरी का है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की 2013 में लव मैरिज हुई थी और बाद में तलाक हो गया. रोहित शर्मा की तलाकशुदा पत्नी की शादी मंगोलपुरी के रहने वाले मुकेश से हो गई. मुकेश को शक था कि उसकी पत्नी के रोहित से अवैध सम्बंध हैं. 18 -19 अगस्त की रात में रोहित शर्मा तलाकशुदा पत्नी के घर के लिए निकला और वापस नहीं आया. परिवार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. तभी रोहित के परिवार वालों ने रोहित की तलाकशुदा पत्नी के नए पति पर शक जताया.
पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला मुकेश और उसके साले समेत चार लोगों ने रोहित की हत्या कर दी. उस रात मुकेश ने रोहित शर्मा के साथ शराब पी. मुकेश के साथ तीन लोग और थे. चारों रोहित शर्मा को गुड़गांव मानेसर हाईवे पर ले गए. वे सब मुकेश की इनोवा गाड़ी में थे. आरोपियों ने गुड़गांव रोड पर सुनसान जगह पर ले जाकर रोहित शर्मा की गर्दन को आरी से काटकर अलग कर दिया और धड़ जला दिया. उन्होंने रोहित के सिर को दिल्ली के द्वारका एरिया में लाकर जमीन में गाड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शरीर के हिस्से बरामद कर लिए. वारदात में कुल चार लोग शामिल थे जिसमें से दो नाबालिग हैं.
मृतक रोहित शर्मा गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था और आरोपी मुकेश कैब ड्राइवर है. फिलहाल दो आरोपी जेल भेज दिए गए हैं और दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
मामला मंगोलपुरी का है. बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा की 2013 में लव मैरिज हुई थी और बाद में तलाक हो गया. रोहित शर्मा की तलाकशुदा पत्नी की शादी मंगोलपुरी के रहने वाले मुकेश से हो गई. मुकेश को शक था कि उसकी पत्नी के रोहित से अवैध सम्बंध हैं. 18 -19 अगस्त की रात में रोहित शर्मा तलाकशुदा पत्नी के घर के लिए निकला और वापस नहीं आया. परिवार ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. तभी रोहित के परिवार वालों ने रोहित की तलाकशुदा पत्नी के नए पति पर शक जताया.
पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो पता चला मुकेश और उसके साले समेत चार लोगों ने रोहित की हत्या कर दी. उस रात मुकेश ने रोहित शर्मा के साथ शराब पी. मुकेश के साथ तीन लोग और थे. चारों रोहित शर्मा को गुड़गांव मानेसर हाईवे पर ले गए. वे सब मुकेश की इनोवा गाड़ी में थे. आरोपियों ने गुड़गांव रोड पर सुनसान जगह पर ले जाकर रोहित शर्मा की गर्दन को आरी से काटकर अलग कर दिया और धड़ जला दिया. उन्होंने रोहित के सिर को दिल्ली के द्वारका एरिया में लाकर जमीन में गाड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने शरीर के हिस्से बरामद कर लिए. वारदात में कुल चार लोग शामिल थे जिसमें से दो नाबालिग हैं.
मृतक रोहित शर्मा गारमेंट्स की दुकान पर काम करता था और आरोपी मुकेश कैब ड्राइवर है. फिलहाल दो आरोपी जेल भेज दिए गए हैं और दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, हत्या, गुड़गांव रोड, अवैध संबंध का शक, सिर आरी से काटा, Delhi, Brutal Murder, Gurgaon Road, Illigal Relations