विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2020

दिल्ली : बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के आए 1,250 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,250 मामले सामने आए हैं. अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1,58,604 मामले हो चुके हैं.

दिल्ली : बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के आए 1,250 नए मामले, 13 मरीजों की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,250 मामले सामने आए हैं. अभी तक दिल्ली में कोरोनावायरस के कुल 1,58,604 मामले हो चुके हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4,270 पहुंच गया है. 24 घंटे के भीतर में 1082 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,42,908 लोग ठीक हो चुके हैं.

कोरोना वायरस : हरियाणा में जरूरी सेवाओं को छोड़कर हर शनिवार और रविवार को सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद

दिल्ली में फिलहाल अभी कोरोनावायरस के 11,426 एक्टिव केस हैं और होम आइसोलेशन में 5818 मरीज हैं. टेस्टिंग की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 17,735 टेस्ट हुए. आरटी-पीसीआर के 6,086 और एंटीजन के 11,649 टेस्ट हुए. अब तक दिल्ली में कुल 13,92,928 टेस्ट हो चुके हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार तक 90.1% यह आंकड़ा है. अभी 7.2% एक्टिव मरीज़ है और 2.69% डेथ रेट है. 

कोरोना काल में चुनाव के लिए EC की गाइडलाइंस, ऑनलाइन हो सकेंगे नामांकन, वोट डालने के पहले मिलेंगे ग्‍लव्‍ज

भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India ) के लगातार बढ़ते मामलों को बीच एक अच्छी खबर भी आई. अभी तक कोरोना संकट के दौर में कभी एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने या एक दिन में सबसे ज्यादा मौतों का ही रिकॉर्ड बनने के आंकड़े सामने आ रहे हैं. लेकिन अब कोरोना को मात देने वाले लोगों के आंकड़े भी दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश ने एक दिन में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: