सत्यनिकेतन इमारत गिरने के मामले में साउथ कैम्पस थाना पुलिस ने इमारत में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार रहीश को गिरफ्तार किया है. इस मामले में छह मजदूर इमारत के मलबे में दब गए थे. जिन्हें रेस्क्यू के बाद निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया था. अस्पताल में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने 304/308 की धारा के तहत केस दर्ज किया था.
पुलिस के मुताबिक जब इमारत गिरी तब सभी मजदूर एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे. इनमें कुछ लोग अंदर से मदद मांग रहे थे. इसलिये एनडीआरएफ ने आवाज सुनकर उसी जगह लेंटर के स्लैब में ड्रिल करके होल किया. फिर सभी को बारी बारी से निकाला गया. हालांकि इस दौरान दो लोग जिंदगी की जंग हार गए. जानकारी के मुताबिक इस तीन मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था. जिस समय इमारत गिरी उस समय वहां 6 मजदूर काम कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं