विज्ञापन

मेट्रो स्टेशन की छत उड़ी, दीवार गिरने से 3 की मौत... दिल्ली में तेज आंधी-बारिश से क्या हुआ, देखें तस्वीरें-वीडियो

Delhi NCR Weather Update: शनिवार दोपहर बाद दिल्ली एनसीआर में आई तेज आंधी और बारिश में कई जगहों पर पेड़ और बिजली के पोल उखड़ गए. न्यू अशोक नगर मेट्रो का शेड उड़ गया.

Delhi Wind: दिल्ली में तेज आंधी से उड़ी न्यू अशोक नगर मेट्रो की छत.

Delhi Wind and Rain: दिल्ली में शनिवार दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश से कई जगहों से क्षति की सूचना सामने आ रही है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड मेट्रो के न्यू अशोकनगर स्टेशन की छत उड़ गई. तेज आंधी में मेट्रो की छत पर मौजूद टीन दूर-दूर तक उड़ गए. कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. वहीं सेंट्रल दिल्ली के नवी करीम इलाके के आराकसा रोड में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिर गई. इसके मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.


नवी करीम इलाके में दीवार गिरने से 3 की मौत

नवी करीम इलाके में दीवार गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और राहत-बचाव दल की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान मलबे के नीचे से दो लोगों के शव मिले. जबकि 4 लोग घायल मिले. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई. 

O

घटनास्थल पर चल रहा राहत-बचाव कार्य.

मिली जानकारी के अनुसार यहां यह एक थ्री साइड होटल बन रहा था. जिसके बेसमेंट में निर्माण कार्य चल रहा था. आज अचानक आई भीषण आंधी और बारिश के चलते अचानक बेसमेंट की दीवार गिर गई, जिसमें 6 लोग दब गई और दो लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को रेस्क्यू कर लिया है. घायलों का इलाज जारी है.


न्यू अशोक नगर मेट्रो की छत उड़ी 

नवी करीम के अलावा दिल्ली के अशोक नगर से भी आंधी के कारण क्षति की सूचना सामने आई है.  शनिवार शाम आई तेज बारिश में नमो भारत के न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है.  आंधी में मेट्रो स्टेशन की छत के परखच्चे उड़ गए हैं. जो दूर-दूर तक जा गिरा है. गरीमत रही कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्टेशन की मेंटेनेंस करने वाली टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य चल रहा है. स्टेशन की छत के मलवे को इकट्ठा किया जा रहा है. एहतियात के तौर पर न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.

न्यू अशोकनगर मेट्रो के नीचे बिखड़े पड़े छत के टीन.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया तेज आंधी की वजह से न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन की छत के ऊपर लगा टीन का सेट उड़ गया. जो काफी दूर-दूर तक उड़ गया. आसपास मौजूद लोग किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई. न्यू अशोक नगर स्टेशन पर छत उड़ने के कारण स्टेशन को बंद दिया गया है. 

इसके अलावा कनॉट प्लेस इलाके में कई पेड़ गिर गए. इसमें कई कार व वाहन पेड़ के नीचे दब गए. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद दिल्ली में करीब 50 kmph की रफ्तार से हवाएं चलीं. जिसके कारण अशोक नगर मेट्रो स्टेशन का शेड उखड़ गया, कई पेड़ गिए गए. 

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 3 बजे तक शहर में लगभग 1 मिमी बारिश दर्ज की गई. दिल्ली-NCR के महारानी बाग, मयूर विहार, गाजियाबाद और नोएडा में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली. इधर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए.

यह भी पढ़ें - दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के बीच बूंदाबादी से लोगों को गर्मी से मिली राहत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com