विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

MCD चुनाव : सत्ता में आते ही ठेका प्रथा खत्म करेंगे, सफाईकर्मियों को करेंगे नियमित - कांग्रेस ने खोला वादों का 'पिटारा'

दिल्‍ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोल दिया है. पार्टी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहा, कांग्रेस एमसीडी में सत्ता में आते ही ठेका प्रथा को खत्म करेगी.

MCD चुनाव : सत्ता में आते ही ठेका प्रथा खत्म करेंगे, सफाईकर्मियों को करेंगे नियमित - कांग्रेस ने खोला वादों का 'पिटारा'
MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया
नई दिल्‍ली:

MCD Elections: दिल्‍ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने वादों का पिटारा खोल दिया है. पार्टी के दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष अनिल चौधरी ने मंगलवार को कहा, कांग्रेस एमसीडी में सत्ता में आते ही ठेका प्रथा को खत्म करेगी. इसके साथ ही संत श्री गुरु रविदास का विशाल मंदिर का निर्माण किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और दलित कॉलोनियों में विकास किया जाएगा. किराया मुक्त राजीव रतन आवास योजना दिया जाएगा और दलितों को प्रॉपर्टी टैक्स में अधिक रियायत दी जाएगी. 

चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के एमसीडी में सत्‍ता में आने पर डे बोर्डिंग निगम स्कूल में आरक्षण दिया जाएगा. दलित वार्ड मॉडल वार्ड बनाया जाएगा. रेहड़ी पार्टी लाइसेंस मिलेगा. साथ ही दलित परिवार को बेरोजगारी मुक्त बनाया जाएगा.दिल्ली नगर निगम के चुनाव चार दिसंबर को होने हैं. इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. वैसे को कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के प्रत्‍याशी मैदान में है लेकिन मुख्‍य मुकाबला बीजेपी और 'आप' के बीच ही माना जा रहा है.

पूर्वांचली मतदाताओं को लुभाने के प्रयास के तहत कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने यमुना के तट पर छठ घाटों को बहाल करने और उन्हें बिना किसी बाधा के अपना त्योहार मनाने के लिए अन्य सुविधाएं प्रदान करने का भी वादा किया है. अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘झूठे वादें'' कर राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले पूर्वांचलियों के साथ “विश्वासघात” किया है और उनके महापर्व के आयोजन तक में रोड़े अटकाए. उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने पूर्वांचलियों के लिए छठ घाटों का निर्माण कराया था और मैथिली-भोजपुरी अकादमी की भी स्थापना की थी. चौधरी ने कहा, “दिल्ली को लंदन, पेरिस और सिंगापुर जैसा बनाने का सपना बेचकर सत्ता में आई केजरीवाल सरकार पिछले आठ सालों से वायु और जल प्रदूषण तक को रोकने में विफल रही है.” उन्होंने कहा, “यमुना का पानी जहरीला और अत्यधिक दूषित है, जिससे दिल्लीवासियों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं.” (भाषा से भी इनपुट) 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com