विज्ञापन

कनाडा का टूरिस्ट ले जा रहा था मगरमच्छ की खोपड़ी, दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारी भी रह गए दंग

एयरपोर्ट पर अक्सर लोग सोना-चांदी की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर एक कनाडाई टूरिस्ट को देख जब अधिकारियों को शक हुआ तो उसकी जांच की गई. जांच में यात्री के पास से मगरमच्छ की खोपड़ी बरामद हुई, जिसे देख अधिकारियों के होश उड़ गए.

कनाडा का टूरिस्ट ले जा रहा था मगरमच्छ की खोपड़ी, दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारी भी रह गए दंग
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर कस्टम अधिकारियों ने मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी के साथ एक कनाडाई यात्री को गिरफ्तार किया. यह यात्री 6 जनवरी 2025 को एयर कनाडा की फ्लाइट नंबर AC 051 से कनाडा (Canada) जाने की तैयारी कर रहा था. सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम अधिकारियों ने संदिग्ध यात्री को रोका. जांच के दौरान यात्री के सामान से क्रीम रंग के कपड़े में लपेटी हुई एक खोपड़ी बरामद हुई.

खोपड़ी की शुरुआती जांच में क्या पता चला

खोपड़ी में धारदार दांत और जबड़े की संरचना मौजूद थी. इसका वजन लगभग 777 ग्राम था. बरामद खोपड़ी की जांच दिल्ली सरकार के फॉरेस्ट और वाइल्डलाइफ विभाग (GNCTD) द्वारा की गई प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, खोपड़ी की बनावट, दांतों की संरचना, और अन्य विशेषताओं से पुष्टि हुई कि यह मगरमच्छ के बच्चे की खोपड़ी है. इसे वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 (WLPA) की अनुसूची-I के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

मगरमच्छ की प्रजाति का पता लगाने की कोशिश

हालांकि, मगरमच्छ की सटीक प्रजाति का पता लगाने के लिए इसे देहरादून के वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भेजा जाएगा. कस्टम अधिकारियों ने पाया कि यात्री ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और कस्टम अधिनियम, 1962 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है. यात्री पर कस्टम अधिनियम की धारा 132, 133, 135, 135ए और 136 के तहत केस दर्ज किया गया.

कस्टम और वन्यजीव विभाग की टीम जांच में जुटी

यात्री को 6 जनवरी 2025 को शाम 5:00 बजे कस्टम अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया. बरामद खोपड़ी को फॉरेस्ट डिवीजन, पश्चिम दिल्ली को परीक्षण के लिए सौंप दिया गया है. इस मामले में कस्टम और वन्यजीव विभाग की संयुक्त टीम आगे की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यात्री इस खोपड़ी को कहां से लाया और इसका क्या उद्देश्य था.

इस घटना ने वन्यजीव तस्करी के बढ़ते मामलों पर एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है। कस्टम अधिकारियों और फॉरेस्ट विभाग की सतर्कता के कारण एक और दुर्लभ प्रजाति के मगरमच्छ की खोपड़ी बरामद हुई  है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com