विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2016

विजेंद्र गुप्‍ता ने जलभराव की 'फर्जी' तस्वीर ट्वीट की, आप पहुंची पुलिस के पास

विजेंद्र गुप्‍ता ने जलभराव की 'फर्जी' तस्वीर ट्वीट की, आप पहुंची पुलिस के पास
भाजपा नेता विजेंद्र गुप्‍ता का फाइल फोटो
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर जलभराव की कथित तौर पर 'गुमराह' और 'फर्जी' फोटो ट्वीट करने के लिए भाजपा नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

साइबर प्रकोष्ठ को अपनी शिकायत में, आप की दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने दावा किया है कि भाजपा नेता ने एक फोटो ट्वीट की है जो राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर जलभराव की ''फर्जी तस्वीरें'' दिखाती है।

उन्होंने कहा कि पोस्ट की गईं तस्वीरें साल 2010 और 2013 की हैं। गुप्ता ने कहा कि उन्होंने कभी भी दावा नहीं किया है कि फोटो मौजूदा तारीख की हैं और वह सिर्फ तस्वीरों को 'संकेत' के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजेंद्र गुप्ता, आम आदमी पार्टी, आप, दिलीप पांडे, Vijender Gupta, Aam Admi Party, AAP, Dilip Pandey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com