विजय गोयल को गोपाल राय ने फूल भी दिया ताकि वह नियम का पालन करें...
नई दिल्ली:
ऑड-ईवन पर सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी सांसद विजय गोयल का आज सम विषम फॉर्म्युला तोड़ने के चलते चालान काटा गया। आज जब वह सड़क पर निकले तब न उनके पास लाइसेंस था और न ही ईवन नंबर की गाड़ी में थे। उनकी गाड़ी का नंबर 2727 यानी ऑड संख्या पर खत्म था और आज ईवन (सम संख्या) डे है।
बीजेपी नेता विजय गोयल ने आज ऑड-ईवन नियम तोड़ा और 2,000 रुपये का चालान कटवाया। इससे पहले गोयल को मनाने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय आज उनके घर भी गए। गोपाल राय ने गोयल को गुलाब का फूल भी दिया लेकिन विजय गोयल नहीं माने। काफ़ी देर तक बातचीत हुई।
गोयल का कहना है, विज्ञापन पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार
गोयल के मुताबिक़, जब इस मुहिम को जनता का समर्थन है तो ऐसे में विज्ञापन पर करोड़ों का खर्च बेमानी है। इधर गोपाल राय का कहना है कि विज्ञापन का विरोध करते हैं तो विज्ञापन तो केंद्र सरकार भी देती है।
वैसे तीन दिन की छुट्टी के बाद आज दिल्ली में ऑड-ईवन का रियल टेस्ट है। दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज तीसरा दिन है। ऑड-ईवन के पहले दिन रामनवमी की छुट्टी थी और फिर शनिवार पड़ गया। ऐसे में स्कूल-दफ़्तर सभी बंद थे और सड़कों पर लोगों की तादाद कम थी लेकिन आज जब सभी स्कूल-कॉलेज और दफ़्तर खुल चुके हैं और कई जगहों पर ऑड-ईवन के चलते जाम भी देखा गया। (इस बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
बीजेपी नेता विजय गोयल ने आज ऑड-ईवन नियम तोड़ा और 2,000 रुपये का चालान कटवाया। इससे पहले गोयल को मनाने दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय आज उनके घर भी गए। गोपाल राय ने गोयल को गुलाब का फूल भी दिया लेकिन विजय गोयल नहीं माने। काफ़ी देर तक बातचीत हुई।
गोयल का कहना है, विज्ञापन पर करोड़ों खर्च कर रही सरकार
गोयल के मुताबिक़, जब इस मुहिम को जनता का समर्थन है तो ऐसे में विज्ञापन पर करोड़ों का खर्च बेमानी है। इधर गोपाल राय का कहना है कि विज्ञापन का विरोध करते हैं तो विज्ञापन तो केंद्र सरकार भी देती है।
वैसे तीन दिन की छुट्टी के बाद आज दिल्ली में ऑड-ईवन का रियल टेस्ट है। दिल्ली में ऑड-ईवन पार्ट-2 का आज तीसरा दिन है। ऑड-ईवन के पहले दिन रामनवमी की छुट्टी थी और फिर शनिवार पड़ गया। ऐसे में स्कूल-दफ़्तर सभी बंद थे और सड़कों पर लोगों की तादाद कम थी लेकिन आज जब सभी स्कूल-कॉलेज और दफ़्तर खुल चुके हैं और कई जगहों पर ऑड-ईवन के चलते जाम भी देखा गया। (इस बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
BJP MP Vijay Goel, बीजेपी सांसद विजय गोयल, ऑड ईवन, Odd Even 2, New Delhi, नई दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal