दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का अनुदान रोकने का आरोप लगाया और कहा कि वह एमसीडी चुनाव में मिली हार का बदला राजधानी वासियों से ले रहे हैं. मनोज ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को धमकी दी थी कि अगर वे नगर निगम चुनाव में भाजपा को वोट देते हैं, तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना होगा. और अब वह अनुदान रोककर नगर निगम का कार्य बाधित कर रहे हैं."
दिल्ली की पूर्वोत्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ऐसा दिल्ली वासियों को नगर निगम चुनाव में भाजपा को वोट देने की सजा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "जब भी हमारे पार्षद समस्याएं बताने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने उनके कार्यालय गए, उन्होंने (केजरीवाल) उनसे मिलने की बजाय उनका अपमान किया."
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 14-15 जुलाई को राजधानी में दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की पूर्वोत्तर संसदीय क्षेत्र से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल ऐसा दिल्ली वासियों को नगर निगम चुनाव में भाजपा को वोट देने की सजा दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "जब भी हमारे पार्षद समस्याएं बताने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने उनके कार्यालय गए, उन्होंने (केजरीवाल) उनसे मिलने की बजाय उनका अपमान किया."
मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 14-15 जुलाई को राजधानी में दो दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं