विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2016

कई वादे पूरे हुए, कई पर काम जारी है : सरकार का एक साल पूरा होने पर अरविंद केजरीवाल

कई वादे पूरे हुए, कई पर काम जारी है : सरकार का एक साल पूरा होने पर अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल...
नई दिल्ली: दिल्ली में अपनी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर NDTV से खास बातचीत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि उन्होंने अपने घोषणापत्र में जो भी वादे किए थे, उनमें से कई पूरे हो गए हैं, और कई पर काम अभी जारी है। उन्होंने बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'साइकोपैथ' शब्द इस्तेमाल करने पर कोई खेद नहीं है, क्योंकि मेरे सिर्फ शब्द खराब हैं, लेकिन उनके कर्म खराब हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर पीएम अपने कर्मों के लिए माफी मांग लेते हैं, तो वह भी अपने शब्दों के लिए माफी मांग लेंगे।

अरविंद केजरीवाल से बातचीत के मुख्य अंश...
  • केंद्र सरकार हमारे काम में अड़चन न डाले तो सब ठीक हो जाएगा...
  • हमने जितने भी वादे किए थे, उनमें से कई पूरे हुए... कई पर फिलहाल काम चल रहा है...
  • हमने बिजली और पानी के क्षेत्र में कई काम किए...
  • जल्द ही दिल्ली के सभी घरों में 24 घंटे बिजली आएगी...
  • हमने 268 कॉलोनियों में पानी पहुंचाने का वादा किया था, वह पूरा हो चुका है...
  • शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है...
  • शिक्षा के क्षेत्र में हमने बहुत काम किया है...
  • सरकारी स्कूलों के लिए शिक्षा बजट को दोगुना कर दिया गया है...
  • हमने ग़रीबों के लिए क्लिनिक भी बनवाए, 1,000 मोहल्ला क्लिनिक बनवाने की योजना है...
  • हमने 20 लाख रुपये में डिस्पेंसरी भी बनवाई...
  • हमने 325 करोड़ रुपये का फ्लाईओवर सिर्फ 200 करोड़ रुपये में पूरा किया...
  • सीसीटीवी, मार्शल लगाना, और 'आम आदमी खाना' जल्द लाएंगे...
  • वाईफाई के लिए 3,000 हॉट स्पॉट का वादा हमने किया था, इसके लिे मॉडल पर हम काम कर रहे हैं, 3,000 हॉट स्पाट 10 दिन में लगवा सकता हूं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, एक साल पूरा, Arvind Kejriwal, Delhi, One Year Of Government, AAP, आम आदमी पार्टी, आप सरकार, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com