विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

दिल्ली : MCD सेशन में हंगामा, 'आप' के पार्षद को पीटा, BJP पार्षद पर चांटा मारने का आरोप

दिल्ली : MCD सेशन में हंगामा, 'आप' के पार्षद को पीटा, BJP पार्षद पर चांटा मारने का आरोप
एमसीडी सत्र में आप और बीजेपी पार्षद की बीच मारपीट हो गई
नई दिल्ली: दिल्ली के रामलीला मैदान में तीनों एमसीडी का एक विशेष सत्र चल रहा था जहां जमकर हंगामा हुआ। यहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए। राकेश कुमार नाम के यह पार्षद अपनी पार्टी की टोपी पहनकर आ गए थे। सत्र में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें टोपी हटाने के लिए कहा और कुछ ने उनकी टोपी अपने हाथ से भी हटा दी।

----- ----- -----
देखें वीडियो
----- ----- -----
 
आप पार्षद राकेश कुमार अपनी पार्टी की टोपी पहनकर आए थे

तभी बीजेपी के एक पार्षद जिनकी पहचान नीरज गुप्ता के रूप में हुई हैे, उन्होंने राकेश कुमार को कथित तौर पर चांटा मार दिया। जब पार्षद को पीटने की तस्वीरें सामने आईं तो हंगामा और बढ़ गया। इस मामले पर बीजेपी की ओर से कहा गया है कि आप पार्षद की तरफ से अपशब्द कहे गए जिसके बाद मारपीट की नौबत आई। बाद में मंच से इस वारदात का खंडन किया गया।

केजरीवाल के विशेष सत्र के विरोध में सेशन
पहली बार खुले मैदान में दिल्ली के तीनों निगमों के ज्वाइंट सेशन का आयोजन किया गया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विशेष सत्र के विरोध में यह सेशन हो रहा था। दरअसल केजरीवाल ने निगम को लेकर विशेष सत्र बुलाया था। साथ ही बीजेपी के निगम पार्षद आज दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्षदों का ये प्रदर्शन वित्त आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने के लिए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, रामलीला मैदान, दिल्ली नगर निगम, संयुक्त सत्र, Delhi Government, Ramlila Maidan, Delhi Nagar Nigam, Joint Session, राकेश कुमार, Rakesh Kumar, आम आदमी पार्टी, आप, एमसीडी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com