विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

क्या 'चरित्र हनन' करने वाले अब मुझसे माफी मांगेंगे : कुमार विश्वास

क्या 'चरित्र हनन' करने वाले अब मुझसे माफी मांगेंगे : कुमार विश्वास
कुमार विश्वास का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: छेड़छाड़ के एक मामले में आप नेता कुमार विश्वास को दिल्ली पुलिस द्वारा क्लीन चिट दिए जाने की खबरों के बीच कवि-नेता विश्वास ने पूछा कि क्या अब वो लोग उनसे माफी मांगेंगे जो उनके 'चरित्र हनन' में लगे थे।

विश्वास ने कहा, 'क्या वो सुपारी-पत्रकार, राजनीतिक चाटुकार और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह समेत बुरे इरादे वाले लोग और नकारात्मक प्रचार करने वाले लोग निराधार चरित्र हनन के इस प्रयास के लिए माफी मांगेंगे?'

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'एक और साजिश का खुलासा हुआ। एक और सच सामने आया। मेरे खिलाफ षड्यंत्र करते रहिए। सामना करंगा, लड़ूंगा और जीतूंगा। विश्वास अटल रहा?' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी विश्वास के समर्थन में कहा कि क्या वो टीवी चैनल उनसे माफी मांगने का साहस करेंगे, जिन्होंने उस समय उनके खिलाफ बुरी बातें कही थीं।

आप की एक कार्यकर्ता से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में विश्वास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्यकर्ता की याचिका पर दिल्ली पुलिस ने यहां एक अदालत के समक्ष स्थिति रिपोर्ट दाखिल की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, दिल्‍ली पुलिस, अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, Kumar Vishwas, Delhi Police, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com