विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2016

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली में पचास फुट की प्लास्टिक की बोतल लगेगी

विश्व पर्यावरण दिवस पर दिल्ली में पचास फुट की प्लास्टिक की बोतल लगेगी
नई दिल्ली: पर्यावरण दिवस के मौके पर प्लास्टिक के खतरों से लोगों को अगाह करवाने के लिए पचास फुट लंबी प्लास्टिक की बोतल लगाई जा रही है। पर्यावरण दिवस के मौके पर जब आप रविवार को कनॉट प्लेस के सेंट्रर्ल पार्क आएंगे तो वहां आपको 50 फुट की बोतल में प्लास्टिक का रावण मिलेगा। यह रावण कनॉट  प्लेस में पानी पीकर फेंकी गई करीब बीस हजार बोतलों से तैयार किया गया है। वहां एक दिन में ही इतनी बोतलें फेंक दी जाती हैं। देश भर में रोजाना ऐसे कितने प्लास्टिक रावण तैयार हो रहे होंगे, इसी की तरफ ध्यान दिलाने और पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए यह बोतल लगाई गई है।

विश्व की सबसे बड़ी बोतल होने का दावा
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर मोबाइल वाटर एटीएम 'पी लो' लगाने वाली कंपनी ने यह बोतल तैयार करावाई है। कंपनी ने इसे विश्व की सबसे बड़ी बोतल होने का दावा किया है। दावे को परखने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकाडर्स व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाडर्स की टीम भी शाम पांच बजे पहुंच रही है। दिल्ली मेट्रो के एमडी श्री मंगू सिंह व वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय भी वहीं से पर्यावरण बचाने का संदेश देंगे, साथ ही स्मार्ट वाटर एटीएम का भी शुभारंभ करेंगे।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पर्यायवरण दिवस, प्लास्टिक, बोतल, दिल्ली, कनॉट प्लेस, Worl Environment Day, Plastic, Bottle, Delhi, Connaught Place
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com