विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2018

दिल्ली: छत्तरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की राजेश भारती गैंग से मुठभेड़, चार बदमाश ढेर

दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.

दिल्ली: छत्तरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की राजेश भारती गैंग से मुठभेड़, चार बदमाश ढेर
राजेश भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के छत्तरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बदमाशों के साथ मुठभेड़ में चार बदमाशों को ढेर कर दिया है. हालांकि, इस मुठभेड़ में 6 पुलिसवाले भी घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस की यह मुठभेड़ राजेश भारती गैंग से हुई है. बता दें कि राजेश भारती गैंग दिल्ली पुलिस की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल है. 

दिल्ली में कार चोरी कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, 1 की मौत

बताया जा रहा है कि पुलिस और बदमाशों की इस मुठभेड़ में राजेश भारती समेत गैंग के पांच लोगों को गोली लगी, जिसमें से चार की मौत हो गई है. वहीं, इस में 6 पुलिसवाले घायल बताए जा रहे हैं. राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था. उसके ऊपर एक लाख का इनाम भी रखा गया है. 

शूटआउट एट नोएडा : ढाई लाख का इनामी बदमाश बलराज भाटी मारा गया

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि हमें काफी समय से जानकारी मिल रही थी कि एक क्रांति नाम का का गैंग इलाके में सक्रिय है.इस गैंग ने दिल्ली में भी कई वारदातों को अंजाम दिया था.शनिवार को सूचना मिली की इस गिरोह के कुछ सदस्य आई20 और फोर्ड एंडेवर कार से इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आने वाले हैं. सूचना पर काम करते हुए हमारी टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. दोपहर एक बजे के करीब हमारी टीम को यह दोनों कारें दिखी. टीम ने पहले कार में बैठे आरोपियों को आत्मसमर्पण करने को कहा,  लेकिन आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में ही हमारी टीम ने फायरिंग की.

VIDEO: ढाई लाख का इनामी बदमाश बलराज भाटी मारा गया

घटना में चार बदमाश मारे गए जबकि 1 घायल हो गया. मुठभेड़ में पुलिस के आठ जवान भी घायल हुए हैं.इनमें से 6 को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान तीन से चार आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार मृतक राजेश भारती पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com