दिल्ली के एक अस्पताल में लगी आगयह भी पढ़ेंदिल्ली : जाफराबाद इलाके में फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने, गोली चलाते दिखे 3 बदमाशशास्त्री पार्क इलाके के जगप्रवेश अस्पताल की पांचवीं मंजिल में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियों ने पाया काबूदिल्ली कैंट इलाके में आर्मी के बेस अस्पताल में लगी आग, दमकल की 5 गाडियां पहुंचींनई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बृहस्पतिवार देर रात एक अस्पताल में आग लग गई, जिसके बाद वहां से 20 नवजात शिशुओं को अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने बताया कि वैशाली कॉलोनी के नेस्ट न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली थी.दमकल विभाग के मुताबिक, अधिकारियों को देर रात 1.35 बजे अस्पताल में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आग लगने के समय अस्पताल की पहली मंजिल पर 20 नवजात थे और उन्हें फौरन अन्य चिकित्सा प्रतिष्ठानों में स्थानांतरित किया गया.हर्षवर्धन के अनुसार, प्रारंभिक जांच से संकेत मिलते हैं कि आग भूतल पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और फिर लपटें भूमिगत तल तक पहुंच गईं, जहां कुछ फर्नीचर जलकर खाक हो गया. हर्षवर्धन ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.Listen to the latest songs, only on JioSaavn.comये भी पढ़ें:-दिल्ली में अगले कुछ दिन पड़ेगी तेज गर्मी , IMD ने मौसम को लेकर जताया यह अनुमानविस्तारा एयरलाइन्स में महिला यात्री की शिकायत पर सह यात्री गिरफ्तार, जानिए क्या रही वजह?नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल जल्द ही संसद में होगा पेश : राजीव चंद्रशेखरdelhi hospital firefire in vaishali colonynest newborn and child hospitalटिप्पणियांनाम बदलकर सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर बनाया शारीरिक संबंध, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्जकैमरे में कैद : दिल्ली में युवक को सरेआम चाकू घोंपा, कोई नहीं आया मदद के लिएअन्य खबरेंना बाहुबली और ना ही बॉलीवुड, 'सूर्यपुत्र कर्ण' की पहली झलक देखेंगे तो समझ जाएंगे कोई नहीं टिकेगापैदा होने पर पिता ने अपनाने से किया इनकार, बड़ा हुआ तो मां को बना लिया भगवान, पैरों को पिया धो-धोकर...आज है सबसे बड़ा हीरो, पहचाना क्या?White Hair: नारियल तेल में मिलाकर लगा लें यह चीज, जड़ों से सिरों तक काले हो जाएंगे सफेद बालजंगल में शूटिंग, हीरो का रोजाना दो घंटे तक मेकअप- अगर टीजर देख लिया तो केजीएफ, आरआरआर और पुष्पा को कह देंगे गुडबायडॉक्टर ने बताया बैली फैट कम करने का घरेलू नुस्खा, आपसे सब पूछेंगे पतले होने का राज