विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2022

"सारा डाटा हमने ले लिया... " : MCD स्कूलों में बदलाव पर मनीष सिसोदिया

कोरोना के ख़तरे के बीच स्कूलों के लिए तैयारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे एक्सपर्ट और डाक्टर्स जिस तरह की सलाह देंगे और जैसी भी गाइडलाइन देंगे, हम उसको फ़ॉलो करेंगे.

"सारा डाटा हमने ले लिया... " : MCD स्कूलों में बदलाव पर मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम आयोजित किया गया है.

दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के सभी स्कूलों में आज मेगा पीटीएम आयोजित किया गया है. इसके ज़रिये पैरेंट्स के साथ मिलकर सभी टीचर बच्चों के भविष्य को बेहतर करने की कोशिश करेंगे. पूरी दिल्ली में लाखों बच्चों के पेरेंटस इसे उत्सव की तरह मना रहे हैं. बड़े-बड़े स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं. अब दिल्ली की सरकारी स्कूलों के बच्चे किसी से भी कम नहीं हैं. 

MCD स्कूलों में बदलाव पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारा डाटा हमने ले लिया है. अब हम एक-एक स्कूल की मैपिंग कर रहे हैं. जैसे किस स्कूल में कितने बच्चे हैं? कहा बच्चे ज़्यादा और कम हैं? टीचर्स की संख्या क्या है? हमने इसका भी डाटा (Data) पहले से ही निकाल के रखा है कि किस MCD स्कूल के बच्चे बेसिक सीख कर आ रहे हैं और किस स्कूल से बेसिक भी  सीखकर नहीं आते हैं. इस तरह से हम अब आगे उन स्कूलों को ठीक करने का काम करेंगे. 

कोरोना के ख़तरे के बीच स्कूलों के लिए तैयारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि सारे एक्सपर्ट और डाक्टर्स जिस तरह की सलाह देंगे और जैसी भी गाइडलाइन देंगे, हम उसको फ़ॉलो करेंगे.

यह भी पढ़ें-

"पड़ोसी से अच्छे संबंध का मतलब ये नहीं कि..." : विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खरी
तुनिषा सुसाइड केस : ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस लगातार करती रही मैसेज, शीज़ान नहीं देता था जवाब - पुलिस
मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद काम पर लौटे PM : पश्चिम बंगाल को दी सौगात, ममता ने कहा-"...आराम कीजिए"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: