 
                                            दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा देखा गया
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ और घने कोहरे के कारण रनवे पर कम दृश्यता के चलते चार घरेलू विमानों को दूसरे हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया.
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा 'बंद' नहीं हुई है, बल्कि विमानों के परिचालन में बाधा आई है.
अधिकारी ने बताया, 'तड़के तीन बजे से कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू किया गया. आने वाले और जाने वाले विमानों का परिचालन एटीसी द्वारा कोहरे की स्थिति को देखते हुए ही किया जा रहा है.' उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से आए चार विमानों को दूसरे गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया गया, क्योंकि यहां ऐसी स्थिति नहीं थी कि उन्हें उतार जा सके.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा 'बंद' नहीं हुई है, बल्कि विमानों के परिचालन में बाधा आई है.
अधिकारी ने बताया, 'तड़के तीन बजे से कम दृश्यता प्रक्रियाओं को लागू किया गया. आने वाले और जाने वाले विमानों का परिचालन एटीसी द्वारा कोहरे की स्थिति को देखते हुए ही किया जा रहा है.' उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों से आए चार विमानों को दूसरे गंतव्यों की ओर रवाना कर दिया गया, क्योंकि यहां ऐसी स्थिति नहीं थी कि उन्हें उतार जा सके.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
