विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

दिल्ली में रियल एस्टेट एजेंट के घर से 64.84 लाख रुपये जब्त, एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी मिली

दिल्ली में रियल एस्टेट एजेंट के घर से 64.84 लाख रुपये जब्त, एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी भी मिली
प्रतीकात्मक चित्र
  • 2000 रुपये के नए नोट में 11 लाख 34 हजार रुपये थे
  • 1 करोड़ 6 लाख 57 हजार 235 रुपये मूल्य के आभूषण पाए गए
  • आयकर विभाग और क्राइम ब्रांच की टीम ने मारा था छापा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला इलाके में एक रियल एस्टेट एजेंट के घर छापे में 64 लाख 84 हजार रुपये के नए एवं पुराने नोट जब्त किए गए. इसके अलावा एक करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण भी बरामद किए गए.

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग और अपराध शाखा के अंतर राज्यीय प्रकोष्ठ ने सुखबीर शौकीन के घर पर छापेमारी की.

(पढ़ें : भुज में नकली नोट छापने वाले गिरफ्तार, सूरत में फर्जी नोटों के साथ पाकिस्तानी पकड़ा गया)

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, '64 लाख 84 हजार रुपये की अघोषित राशि पाई गई. इनमें 2000 रुपये के नए नोट में 11 लाख 34 हजार रुपये थे. इसके अलावा 1 करोड़ 6 लाख 57 हजार 235 रुपये मूल्य के आभूषण पाए गए.' इस मामले में आयकर विभाग की पूछताछ जारी है.

(पढ़ें : बुजुर्ग महिला के फ्लैट से 2.25 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त, सुरक्षा के लिए लगा रखे थे दो खूंखार कुत्ते)

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने करोल बाग इलाके के एक होटल में छापेमारी कर पांच लोगों के पास से चलन से बाहर हो चुके पुराने नोटों में 3.25 करोड़ रुपये बरामद किए थे.

पांचों आरोपी कथित रूप से एनसीआर में काम कर रहे कई हवाला कारोबारियों से काला धन लेते थे और उसे सफेद धन में बदलने के लिए मुंबई पहुंचाते थे. आरोपी चेक-इन बैगेज में नकदी दिल्ली से बाहर ले जाते थे और उसे इस तरह एक खास तरीके से पैक करते थे कि स्कैनिंग मशीनों से गुजरने पर उसका पता नहीं चलता था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्लैक मनी, काला धन, नकदी जब्त, कैश बरामद, दिल्ली, आयकर छापा, ज्वैलरी, नोटबंदी, नए नोट, Black Money, Cash Seized, Delhi, Raid, Jewellery, New Notes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com