Noida Coronavirus Updates: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नोएडा (गौतमबुद्ध नगर जिले) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है. सोमवार को भी तीन पॉजिटिव केस मिलने के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या 100 हो गई है. तीनों मरीज महिला हैं. इस बीच, यह संतोष देने वाली बात है कि अब तक 43 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए. फिलहाल 57 मरीजों का इलाज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जिन स्थानों पर मरीज मिले हैं, उन इलाकों को सील कर सेनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. जिला सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज मिले हैं. ये तीनों ही महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि एक मरीज ग्रेटर नोएडा के टेकजोन-4 स्थित चेरी काउन्टी हाउसिंग सोसायटी में रहने वाली 33 वर्षीय महिला है. जबकि एक नोएडा के सेक्टर-55 के बी. ब्लाक निवासी 61 साल की महिला और नोएडा के ही सेक्टर-34 की रहने वाली 52 साल की महिला शामिल है. सर्विलांस ऑफिसर ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की जांच के लिए कुल 4598 टीमों को लगाया गया था. टीमों ने जिले में अब तक 453822 घरों में जांच की. इस दौरान कुल 1166 ट्रेवलर्स की पहचान की गई. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1448890 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 559 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 हजार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 4666 पहुंच गई है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 466 मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मुंबई की बात करें तो तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मामले सिर्फ यहीं हैं. मुंबई में बीते 24 घंटे में 307 नए मामले आए और इस दौरान 12 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं