विज्ञापन

रात 8 बजकर 45 मिनट की बात है... नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ कैसे मची, इन्क्वायरी रिपोर्ट में है पूरी सच्चाई!

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ से जुड़ी एक रिपोर्ट की जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. आरपीएफ अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद यात्रियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी.

रात 8 बजकर 45 मिनट की बात है... नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ कैसे मची, इन्क्वायरी रिपोर्ट में है पूरी सच्चाई!
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में 18 लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली:

शनिवार रात करीब 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मंजर किसी खौफनाक दृश्य से कम नहीं था. ट्रेन पकड़ने आए यात्री अचानक से इधर-उधर भागने लगे. कोई कुछ समझ पाता इतने में भगदड़ मच गई. पूरा रेलवे स्टेशन लोगों की चीखों से गूंजने लगा. हर कोई बस अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आया. कुछ बदनसीब यात्री भगदड़ की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. जबकि कुछ बुरी तरह से घायल हो गए. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को मची इस भगदड़ की चपेट में आकर 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे की वजह क्‍या थी? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए एक उच्‍च स्‍तरीय कमेटी जांच कर रही है.

इस बीच जांच से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है. एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की वजह प्रयागराज जानेवाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलाने की घोषणा थी. रात करीब 8.45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक घोषणा की गई थी. जो कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल से जुड़ी थी. बताया जा रहा है कि हादसे से जुड़ी ये रिपोर्ट रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी ने तैयार की है. इस रिपोर्ट को 16 फरवरी को दिल्ली जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

सूत्रों के अनुसार, जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि हादसे वाली रात एनाउंसमेंट की गई थी कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई. जिसमें कहा गया कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी. ये घोषणा होते ही यात्रियों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.

Latest and Breaking News on NDTV

जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान प्लेटफॉर्म 14 पर मगध एक्सप्रेस, प्लेटफॉर्म 15 पर उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी. जबकि प्लेटफॉर्म 14 पर प्रयागराज एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ भी मौजूद थी. घोषणा होते ही यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 की सीढ़ियां चढ़ने लगे. जिससे फुटओवर ब्रिज 2 और 3 में भारी भीड़ उमड़ गई. इन्हीं सीढ़ियाों से मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री भी उतर रहे थे. ऐसे में धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इस बीच ही कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए. 

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीरें बता रहीं कैसे 'बिखर गया संसार'

जांच रिपोर्ट में क्या-क्या चीजें बताई जा रही हैं- 

  • प्लेटफॉर्म नंबर 12 से ट्रेन नंबर 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना हुई थी.
  • शिव गंगा एक्सप्रेस रवाना होने के बाद स्टेशन पर अचानक से यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी.
  • फुटओवर ब्रिज 2 और 3 में इतने लोग थे कि ये पूरी तरह से जाम हो गया.
  • प्लेटफॉर्म 12 से लेकर 16 पर भी भारी संख्या में यात्री मौजूद थे.
  • फुटओवर ब्रिज 2 पर भीड़ बढ़ने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सहायक सुरक्षा आयुक्त ने तुरंत एक्शन विया और स्टेशन निदेशक से अधिक टिकट न बेचने को कहा.
  • साथ ही कर्मचारियों को तुरंत तीनों प्लेटफार्मों और फुटओवर ब्रिज पर पहुंचने को कहा.
Latest and Breaking News on NDTV

सामने आई जानकारी के अनुसार, जांच रिपोर्ट में ये भी कहा गया है "विशेष ट्रेन के भर जाने पर उसे तुरंत चलाने का आदेश भी जारी किया गया था. हालांकि इस दौरान ही कुंभ विशेष ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलाने की घोषणा हुई और भगदड़ मच गई".

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद कुली ने बताया हादसे का दर्दनाक मंजर

अभी कई विभागों को सौंपनी है जांच रिपोर्ट

नई दिल्ली रेलवे में हुए हादसे की जांच कई विभागों को दी गई है. जिन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपनी हैं. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कई विभागों से रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. आरपीएफ उनमें से एक है. सभी विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति इनकी जांच करेगी और फिर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि पहली नजर में लगता है कि प्रयागराज एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आना था. इस ट्रेन से आरक्षित यात्री के अलावा अन्य यात्री भी यात्रा करना चाहते थे, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के लिए ऑन-डिमांड एक और ट्रेन की व्यवस्था की. इस ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने की घोषणा की गई थी. प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर मौजूद यात्रियों ने जैसे ही ये घोषणा सुनी, वे अचानक सीढ़ियों पर चढ़ने लगे. एकदम जाम हो गया और  सीढ़ियों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: