विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2025

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 5 ट्रेनें लेट होने से जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात; रेलवे का इनकार

New Delhi Railway Station : रेल मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी. भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

New Delhi Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 5 ट्रेनों के विलंब होने से प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई और अफरातफरी जैसी स्थिति बन गई. शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस के प्रस्थान में देरी के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए थे. भारी भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी गई है.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए. दिल्ली पुलिस के अनुसार इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

Latest and Breaking News on NDTV

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिव गंगा एक्सप्रेस और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के प्रस्थान के बाद भीड़ कम हुई है. अभी भी तीन ट्रेनों के आने की उम्मीद है, जिनमें लखनऊ एक्सप्रेस, जम्मू एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस शामिल हैं. प्रबंधन के लिए आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट और एनडीएलएस के स्टेशन निदेशक समेत वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन पर मौजूद हैं.

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ के बारे में उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि शाम के समय, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आम तौर पर अतिरिक्त भीड़ होती है और चूंकि आज रविवार की शाम है, इसलिए भीड़ सामान्य से थोड़ी ज़्यादा थी हालांकि, ट्रेनें रवाना हो चुकी हैं और स्थिति अब सामान्य है. जैसे ही हमें अतिरिक्त भीड़ दिखी, हमने तुरंत भीड़ नियंत्रण उपायों को लागू किया और होल्डिंग एरिया का उपयोग किया. स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। पहले भी, यह प्रबंधनीय था, और हमारी भीड़ प्रबंधन तकनीकों के साथ, हमने सुनिश्चित किया कि यात्री अपनी ट्रेनों में आसानी से चढ़ें.
 

न्यूज एजेंसी PTI की ओर से जारी किए गए वीडियो में भारी भीड़ दिख रही है. यात्री बैरिकेड्स से कूदकर भार रहे हैं. साथ ही कई यात्री समान लेकर भीड़ के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं. 
 

दिल्ली पुलिस ने कहा कि भगदड़ जैसे हालात बन गए थे. किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भीड़ नियंत्रण के आवश्यक उपाय तुरंत किए जाने चाहिए. वहीं, रेल मंत्रालय ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी. भगदड़ या भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी. अनारक्षित यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ले जाने के प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

  • शिव गंगा एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान रात 08:05 बजे) 09:20 बजे रवाना हुई
  • स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान रात 09:15 बजे) पहले से ही प्लेटफॉर्म पर थी.
  • जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान रात 09:25 बजे) देरी से चल रही थी
  • लखनऊ मेल (निर्धारित प्रस्थान रात 10:00 बजे) भी देरी से चल रही थी
  • मगध एक्सप्रेस (निर्धारित प्रस्थान रात 09:05 बजे) तब तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं लगी थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com