होमफोटोजूते, चप्पल, सामान... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीरें बता रहीं कैसे 'बिखर गया संसार'
जूते, चप्पल, सामान... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तस्वीरें बता रहीं कैसे 'बिखर गया संसार'
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन. फुटओवर ब्रिज के नीचे का टीन शेड भगदड़ के वक्त के भयावह मंजर की गवाही दे रहा है. शेड के ऊपर जूते-चप्पलें और सामान बिखरा पड़ा है. किसी की स्वेटर पड़ी है. किसी का रुमाल. रविवार सुबह सफाई कर्मियों ने उसे समेटा. रात के वक्त उस फुटओवर ब्रिज पर क्या भीड़ रही होगी, आप इससे समझ सकते हैं. धक्का-मुक्की में किसी का सामान छूटा. किसी की जूते-चप्पलें. और कुछ अभागे यात्रियों की जान. 18 लोगों की मौत हुई. कई घायल हुए. शनिवार रात की भगदड़ की ये तस्वीरें बता रही हैं कैसे मिनटों में उजड़ गया संसार...
दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल के बाहर मातम पसरा है. बिहार के छपरा की पूनम देवी बदहवास हैं. माथा पकड़े... समझ नहीं आ रहा कि अब आगे क्या. नई दिल्ली स्टेशन की भगदड़ में मरने वाले 18 में से एक उनका भी है.
यह तस्वीर रविवार सुबह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की है. राजधानी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, जिसने बदइंतजामी में 18 जानें जाते हुईं देखी. फुटओवर ब्रिज के टीनशेड में गिरा सामान बता रहा है लोगों पर क्या बीती होगी.
जरा इस तस्वीर में सबसे ऊपर उस बच्ची के बारे में सोचिए. क्या हुआ होगा उसका? और उस बाप की भी, जो अपने जिगर के टुकड़े को भीड़ में पिसते हुए भी थामे हुए है.
महाकुंभ में जाने के लिए स्टेशन के भीतर और बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी. चश्मदीदों का कहना है कि अचानक भीड़ आई और लोग एक के ऊपर एक चढ़ गए और ये हादसा हो गया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है. दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौजूद है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. अचानक बड़ी भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ने कहा, "...हमने भीड़ का अंदाज़ा लगया था, लेकिन यह घटना बहुत कम समय में घटित हुई... रेलवे द्वारा तथ्यों की जांच की जाएगी... जांच के बाद, हम घटना के पीछे के कारणों का पता लगाएंगे..."