आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के मामले पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार से NDTV ने सवाल किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस मामले में कहा कि सिक्योरिटी बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिन भी प्रोटेक्टी को सिक्योरिटी दी जाती है. उसके बारे में सब कुछ नियम में बताया गया है. येलो बुक में वीवीआईपी सिक्योरिटी के बारे में लिखा हुआ है. ये मामला दोनों राज्यों के पुलिस के बीच का है. हमारा एक ही काम है, नियमों का पालन होना चाहिए चाहे कोई भी हो. दिल्ली चुनाव पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र में शिकायत करना राजनीतिक पार्टियों का अधिकार है. जो भी शिकायत हमें दी जाएगी हम लिखित में उसका जवाब देंगे.
क्या है पूरा मामला
पंजाब पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है. पुलिस महानिदेश (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा था कि ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं. दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है. यादव ने कहा था, ‘‘हमने उन्हें अपनी चिंताएं बता दी हैं. हम उनके संपर्क में बने रहेंगे. हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे.''
यह घटनाक्रम पांच फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुआ है. चुनाव परिणाम आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
ये है ‘शुद्ध राजनीति'
सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे ‘शुद्ध राजनीति' करार दिया है. केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया है.'' इससे पहले आप प्रमुख द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को बृहस्पतिवार को उनकी कार पर हमला करने दिया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया.
केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में ‘गैंगस्टरों' की गतिविधियों के कारण दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शाह पर कटाक्ष किया. केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गैंगस्टरों को खत्म करने का दावा करने वाले वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली के गैंगस्टरों पर लगाम लगाने के लिए शाह को ‘टिप्स' देनी चाहिए. आप प्रमुख ने कहा कि ‘उनकी सुरक्षा वापस लेने' के पीछे ‘शुद्ध राजनीति' है. उन्होंने कहा कि कम से कम व्यक्तिगत सुरक्षा और संरक्षा को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के चुनावी रण में होगी प्रियंका गांधी की एंट्री, इस दिन से करेगी चुनाव प्रचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं