विज्ञापन

गुरुग्राम के अजब-गजब चोर! बोलेरो से आए और थार की स्टेपनी चुराकर हुए फरार, वीडियो में कैद हुई घटना

चोरी की घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कुछ युवक पहले अपनी बोलेरे कार से घटनास्थल पर आते हैं. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

गुरुग्राम के अजब-गजब चोर! बोलेरो से आए और थार की स्टेपनी चुराकर हुए फरार, वीडियो में कैद हुई घटना
गुरुग्राम में अजब-गजब के चोर
  • गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र के पास चोरों ने एक थार कार से स्टेपनी चोरी की घटना को अंजाम दिया
  • चोरी की वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ जिसमें चोर बोलेरो कार से घटना स्थल पर आते दिखे
  • चोर पहले बोलेरो कार से थार कार के पास पहुंचकर पार्किंग के बहाने स्टेपनी निकालने की कोशिश करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

गुरुग्राम से अजीबोगरीब घटना सामने आई है. यहां कुछ चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक कार से उसकी स्टेपनी चुरा ली. खास बात ये थी कि वो कार की स्टेपनी चुराने के लिए खुद कार से आए थे. घटना गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है. कार से स्टेपनी चुराने की ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

चोरी की घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि कुछ युवक पहले अपनी बोलेरे कार से घटनास्थल पर आते हैं. उसके बाद एक थार कार के सामने वो अपनी कार रोकते हैं. उसके बात कार को थोड़ी पीछे करते हैं. ऐसा लगता है जैसे वो ये दिखाने की कोशिश कर रहे हों कि वो कार को पार्क करने के लिए जगह ढूंढ़ रहे हैं. इसके बाद कार के अंदर से एक लड़का बाहर आता है और सामने की पार्किंग में खड़ी थार कार पर लगे स्टेपनी को चेक करने के लगता है. इसके बाद वो अपनी गाड़ी से कुछ औजार निकालता है और स्टेपनी खोलने की कोशिश करने लगता है. 

इसी दौरान उसके कुछ और साथी भी कार से बाहर आते हैं उसकी मदद करने लगते हैं. कुछ मिनट की जद्दोजहद के बाद वो थार कार के पीछे लगे स्टेपनी को खोलकर अपने साथ लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. पुलिस इस वीडियो के सामने आने के बाद अब आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस उस गाड़ी को भी ट्रेस कर रही है जिससे वो घटना को अंजाम देने के लिए मौके पर पहुंचे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com