- JNU छात्र का नाम प्रणव मेनन
 - गार्ड और प्रणव के बीच हुई मारपीट
 - प्रणव के खिलाफ दर्ज किया केस
 
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. केंद्र सरकार ने एहतियातन 21 दिनों के लॉकडाउन (Lockdown in India) की घोषणा की. देशभर में पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. कई राज्यों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर केस दर्ज कर गिरफ्तारियां की गई हैं. ताजा मामला दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से सामने आया है. यहां एक छात्र लॉकडाउन के दौरान बाहर जाने की जिद करने लगा. सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो छात्र उनसे बोला, 'मुझे कोरोना है, मैं तुमपर खांस दूंगा.' शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छात्र के खिलाफ केस दर्ज किया है.
आरोपी छात्र का नाम प्रणव मेनन है. प्रणव के खिलाफ वसंत कुंज उत्तरी थाने में मारपीट और सरकारी आदेश न मानने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, 1 अप्रैल की रात करीब 8 बजे प्रणव जबरन बाहर जाना चाह रहा था. यूनिवर्सिटी के गार्ड्स ने उसे रोका तो वह गेट पर ही बैठ गया.
जब गार्ड्स ने उसे उठाने की कोशिश की तो प्रणव बोला कि उसे कोरोना है और वह उनपर खांस देगा. इसके बाद छात्र और गार्ड्स के बीच मारपीट हुई और फिर प्रणव को जबरदस्ती अंदर भेजा गया. JNU के सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : कितने तैयार हैं हम और हमारे वैज्ञानिक?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं