विज्ञापन

दिल्‍ली-NCR में अगले 2 दिन चलेंगी 70 किमी की स्‍पीड से हवाएं, जानिए IMD का क्‍या है अलर्ट   

दिल्‍ली में 29 और 30 मई को तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान IMD ने जारी किया है. आईएमडी ने कहा है दिल्‍ली-एनसीआर में 70 किलोमीटर की स्‍पीड से हवाएं चल सकती हैं.

दिल्‍ली-NCR में अगले 2 दिन चलेंगी 70 किमी की स्‍पीड से हवाएं, जानिए IMD का क्‍या है अलर्ट   
नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों तक मौसम में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) की तरफ से दिल्‍ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. आईएमडी ने कहा है कि बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. इसके चलते आईएमडी ने मध्यम और गंभीर मौसम संबंधी खतरों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

छाए रहेंगे बादल 

आईएमडी ने शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट को ऑरेंज में अपग्रेड किया है. साथ ही कहा है कि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी का कहना है कि दिल्‍ली-एनसीआर में 29 मई को आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की बारिश/तूफान/बिजली और तेज हवाएं जिनकी गति 40-50 किमी प्रति घंटा होगी और अस्थायी तौर देर शाम या रात तक यह 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी. 

गुरुवार को होगी बारिश 

बुधवार को दोपहर तक आईएमडी की तरफ से कोई भी कलर-कोडेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया. आईएमडी के एक अधिकारी की मानें तो अब हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही गुरुवार को भी इसी तरह की बारिश की संभावना है. साथ ही शुक्रवार को इसकी तीव्रता और भी अधिक होगी. 

मई में हुई सबसे ज्‍यादा बारिश 

बुधवार को बाद में 50 किलोमीटर प्रति घंटे और एक दिन बाद 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है. इस महीने के अंत तक दिल्ली में 200 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में इस महीने 186.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो दिल्ली के लिए अब तक की सबसे अधिक बारिश वाली मई है. पिछला रिकॉर्ड मई 2008 में 165 मिमी बारिश का था. मई में बारिश के लिए लंबी अवधि का औसत (एलपीए) 30.7 मिमी है. आपको बता दें  कि इस महीने आए पांच बड़े तूफानों की वजह से दिल्ली और एनसीआर में मकान ढहने, बिजली का झटका लगने और पेड़ उखड़ने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com