- बुधवार को हुई बुजुर्ग की मौत
- परिवार के दो अन्य भी पॉजिटिव
- सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ FIR
राजधानी दिल्ली (Delhi COVID-19) में बीते दिन कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत हो गई. उनके परिवार के दो अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं. पीड़ित परिवार दिल्ली की पॉश डिफेंस कॉलोनी में रहता है. उनका आरोप है कि सिक्योरिटी गार्ड की वजह से वह लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं. गार्ड की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. गार्ड पर आरोप है कि उसने निजामुद्दीन मरकज जाने वाली बात किसी को नहीं बताई थी. परिवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि गार्ड लगातार मरकज जाता था. उन्हें इसका पता नहीं था. वह लोग घरेलू कामकाज के लिए उसकी मदद लेते थे.
परिवार की शिकायत पर आरोपी सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. आरोपी तीन अप्रैल से गायब था. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला. बताते चलें कि मृतक की पत्नी और उनके बेटे की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है. उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. पीड़ित परिवार ने बताया कि वह लोग सभी सावधानियां बरत रहे थे, इसके बावजूद वह कोरोना की चपेट में आ गए. पुलिस ने बताया कि मृतक का पोता विदेश से लौटा था लेकिन वह संक्रमित नहीं था. वह क्वारंटाइन पीरियड में रहा था और उसकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी. पुलिस ने डिफेंस कॉलोनी के लोगों को घरेलू सहायकों को लेकर चौकन्ना रहने के लिए कहा है.
बताते चलें कि दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक एक लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 19 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 11,933 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1344 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.
VIDEO: लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी प्रवासी मजदूरों की समस्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं