
- दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी और उमस से राहत प्रदान की है
- गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश की संभावना बनी रहेगी
- गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा
दिल्ली, मुंबई सहित देश के अन्य हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में मुंबई, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बुधवार को बारिश हुई. अगले 48 घंटों में इन क्षेत्रों में और बारिश की संभावना है. आईएमडी वैज्ञानिक शुभांगी भूटे और नरेश कुमार ने पुष्टि की कि इस सप्ताह इन राज्यों में बारिश जारी रहने की उम्मीद है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत दी है. इस बीच गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31 और 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के मुताबिक यह बारिश पश्चिमी राजस्थान और पड़ोसी पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के दबाव और जम्मू से बंगाल की खाड़ी तक फैली सक्रिय मॉनसून ट्रफ के कारण हो रही है. इन कारणों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का मौसम बना रहेगा. अनुमान है कि 29 जुलाई तक बारिश होती रहेगी.
तेज हवाएं चलने की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है. 25 जुलाई से 27 जुलाई तक हालात और अधिक गंभीर हो सकते हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि इन तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, राहत की बात यह है कि विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है, यानी कोई विशेष खतरा नहीं है, लेकिन फिर भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली में 29 जून को पहुंचे मानसून में अब तक जितनी बारिश हुई है, वह सामान्य बारिश से करीब आठ प्रतिशत ज़्यादा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं