विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

दिल्ली: पिस्टल लहराते हुए 2 लडकों का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने दबोचा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया की 30 जून को प्रशांत का बर्थडे था ,इसी दौरान उन्होंने पिस्टल लहराते हुए एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली: पिस्टल लहराते हुए 2 लडकों का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने दबोचा
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के बदरपुर इलाके में एक बर्थडे पार्टी में 2 लोग पिस्टल लहराते हुए दिखाई दिए. पिस्टल लहराने वाले लोगों ने एक रील बनाकर वीडियो खुद सोशल मीडिया पर डाला था. पुलिस ने जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव के मुताबिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो बीते 30 जून का बताया जा रहा था. पुलिस ने वीडियो की जांच की तो पता चला की वीडियो बदरपुर के गौरमपुरी का है. जांच में पता चला कि वीडियो में दिखा रहा एक शख्स विशाल है, जिस पर पहले के भी कुछ मामले दर्ज हैं. इसके बाद 1 जुलाई को पुलिस को जानकारी मिली कि विशाल मथुरा रोड पर आने वाला है. 1 जुलाई को पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ उसका एक साथी प्रशांत भी पकड़ा गया.

आरोपियों ने पूछताछ में बताया की 30 जून को प्रशांत का बर्थडे था ,इसी दौरान उन्होंने पिस्टल लहराते हुए एक रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: