 
                                            दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया (फाइल फोटो).
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दिल्ली सरकार में काम कर रहे आईएएस और दानिक्स अधिकारियों के एक समूह ने राजनीतिक अधिकारियों के ‘‘दुर्व्यवहार’’ के खिलाफ उपराज्यपाल के कार्यालय में आज एक प्रस्ताव जमा कराया जिन्हें उन्होंने कल पारित किया था.
एजीएमयूटी-कैडर आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन एवं दानिक्स आफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एलजी के कार्यालय में प्रस्ताव जमा कराया. दोनों एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी प्रस्ताव सौंपा था. सिसोदिया ने इससे पहले आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन पर ‘‘राजनीतिकरण’’ का आरोप लगाया था और उन्हें महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को जानबूझकर रोके रखने के खिलाफ चेतावनी दी थी.
सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह सरकार के काम को ‘‘जानबूझकर रोकने’’ वाले अधिकारियों को ‘‘बख्श’’ देते हैं तो सरकार उनका ‘‘पर्दाफाश’’ करने से भी नहीं हिचकिचाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                एजीएमयूटी-कैडर आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन एवं दानिक्स आफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एलजी के कार्यालय में प्रस्ताव जमा कराया. दोनों एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी प्रस्ताव सौंपा था. सिसोदिया ने इससे पहले आईएएस आफिसर्स एसोसिएशन पर ‘‘राजनीतिकरण’’ का आरोप लगाया था और उन्हें महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों को जानबूझकर रोके रखने के खिलाफ चेतावनी दी थी.
सिसोदिया ने उपराज्यपाल नजीब जंग पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह सरकार के काम को ‘‘जानबूझकर रोकने’’ वाले अधिकारियों को ‘‘बख्श’’ देते हैं तो सरकार उनका ‘‘पर्दाफाश’’ करने से भी नहीं हिचकिचाएगी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        दिल्ली सरकार, आईएएस अधिकारी, दानिक्स अधिकारी, एलजी नजीब जंग, डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, Delhi Government, IAS Officer, DANICS Officers, LG Najeeb Jung, Manish Sisodia
                            
                        