विज्ञापन

दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. 4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है.

दिल्ली-NCR में आज भी होगी बारिश, जानें आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
एनसीआर में 1 सप्ताह तक हल्की और तेज बारिश के आसार
नई दिल्ली:

दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार शनिवार यानी 3 मई को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज़ हवाएं चलेंगी. बता दें शुक्रवार सुबह दिल्ली में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई थी, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी. 100 से ज्यादा पेड़ उखड़ गए थे और 200 से अधिक उड़ानों में देरी हुई थी. 

  • दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत से 2.5 डिग्री कम है.
  • मौसम विभाग ने दिन में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना जताई है.
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सफदरजंग मौसम केंद्र ने देर रात ढाई बजे से सुबह साढ़े आठ बजे तक मात्र छह घंटों में 77 मिमी बारिश दर्ज की.
  • यह मई महीने में दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई दूसरी सबसे अधिक वर्षा थी. जब से 1901 में रिकॉर्ड रखना शुरू हुआ.
  • अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड 119.3 मिमी है, जो मई 2021 में एक ही दिन में दर्ज किया गया था.

आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम

Latest and Breaking News on NDTV

IMD के अनुसार 3 मई को तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री बने रहने की संभावना है. 4 मई को तेज हवाएं चलेंगी और बारिश की भी आशंका है. इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने की संभावना है. वहीं 5 मई को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. 6 - 7 मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.

किस वजह से बदला मौसम

राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आई नमी और हवाओं के मेल की वजह से हो रही है. आईएमडी ने एक बयान में कहा, ‘‘अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्राप्त नमी और वायु क्षेत्र में अभिसरण के साथ-साथ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तर पर लगातार अनुकूल स्थितियों के कारण भारी बारिश हुई.''

हिमाचल प्रदेश  के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट'

वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और उसके पास जुब्बरहट्टी में ओलावृष्टि जबकि राज्य में कई स्थानों पर बारिश हुई. मौसम केंद्र ने राज्य में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है और अगले सप्ताह बृहस्पतिवार तक आंधी, बिजली चमकने समेत 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का ‘ऑरेंज और यलो अलर्ट' जारी किया है. राज्य में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और लाहौल एवं स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: