
- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण सड़कों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई
- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में आठ अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश और बादल छाए रहने की संभावना जताई
- दिल्ली में एक जून से अब तक 322.2 मिमी बारिश हुई है, जो औसत वर्षा 270.1 मिमी से ज़्यादा है
दिल्ली-NCR के कई हिस्सों में रविवार सुबह भारी बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव हो गया. विजय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग सहित कई इलाकों में तेज़ बारिश हुई. जिसके बाद यहां की सड़कों में लबालब पानी भर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया था. आईएमडी के बुलेटिन के अनुसार, अगले सात दिनों में पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में 8 अगस्त तक बारिश जारी रहने की संभावना है, आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश होगी.
#WATCH दिल्ली: बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में जलभराव।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 2, 2025
(वीडियो पंचकुइयां मार्ग से है) pic.twitter.com/BYRZ7cHUmh

इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश हुई, जबकि कुछ अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिली थी. 29 जुलाई को, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में लगातार जलभराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली की भाजपा सरकार की आलोचना की थी. केजरीवाल ने कनॉट प्लेस में जलभराव का एक कथित वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने "चार इंजन" वाली सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए थे. सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में, केजरीवाल ने टिप्पणी की कि दिल्ली के दिल, कनॉट प्लेस की स्थिति पर विश्वास करना "कठिन" है.
बता दें दिल्ली में जुलाई माह में हुई बारिश इस महीने की औसत वर्षा से अधिक है. आईएमडी के अनुसार, जुलाई महीने अब तक राष्ट्रीय राजधानी में 220.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य 209.7 मिमी से अधिक है. दिल्ली में एक जून से अब तक 322.2 मिमी बारिश हुई है, जो औसत वर्षा 270.1 मिमी से ज़्यादा है। मानसून ने शहर में जून के अंत में दस्तक दी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं