विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2017

दिल्ली सरकार ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए सीबीएसई से दो वर्ष की मोहलत मांगी

दिल्ली सरकार ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए सीबीएसई से दो वर्ष की मोहलत मांगी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने यह कहते हुए कक्षा 10 की परीक्षा को अनिवार्य बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से दो वर्ष की मोहलत मांगी है कि छात्र इस 'कठिन परीक्षा' के लिए तैयार नहीं हैं. सीबीएसई ने हाल ही में अगले सत्र से कक्षा 10 की परीक्षा को अनिवार्य करने की घोषणा की थी.

शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई को पत्र लिखकर कहा है कि अगर नए नियमों को अभी लागू किया जाता है, तो जो छात्र कक्षा नौ और आठ में हैं वे वर्ष 2018 और 2019 में अनिवार्य परीक्षाओं में बैठेंगे. निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि छात्र पहले ही बहुत से प्रयोगों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में उनको परीक्षा की तैयारी में परेशानी हो सकती है.

अधिकारी ने कहा, 'हमने मोहलत देने की मांग की है और छमाही व्यवस्था को दो वर्ष तक जारी रखने का सुझाव दिया है ताकि छात्र आधे पाठ्यक्रम का अध्ययन दो विभिन्न हिस्सों में कर सकें.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीएसई, CBSE, दिल्ली सरकार, Delhi Government, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा, CBSE 10th Examination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com