Coronavirus: नोएडा में एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को एक साथ पांच और लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से प्रशासन के माथे पर बल पड़ गया है. गुरुवार को जिले में एक भी मरीज नहीं पाए जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली थी. बताया जाता है कि छह संक्रमितों में से चार एक ही परिवार के हैं. नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल से शुक्रवार को जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें दो पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल है.
इसकी सूचना सीएमओ कार्यालय को दे दी गई है. उसके बाद इन चारों मरीजों को ग्रेटर नोएडा के शारदा इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगोंमें 48 वर्षीय पुरुष, 32 साल की महिला, 18 साल का युवक और 11 साल का बच्चा शामिल है. इसके अलावा दो अन्य लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
नोएडा में 5 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 109 हो गई है. जिले में अब तक विदेश से आए कुल यात्रियों की संख्या 1967 है. अब तक 2821 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 177 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. उनमें से 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं