विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

स्पाइक्ड ड्रिंक की पेशकश कर व्यक्ति से 1,900 डॉलर लूटे

स्पाइक्ड ड्रिंक की पेशकश कर व्यक्ति से 1,900 डॉलर लूटे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: ऑटो चालक और उसके साथी ने 55 वर्षीय एक व्यक्ति को स्पाइक्ड ड्रिंक की पेशकश करने के बाद उससे कथित तौर पर 1,900 डॉलर और अन्य सामान लूट लिया.

एक निजी फर्म में इंजीनियर जगदीश प्रसाद ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि मंगलवार को उसने ग्रेटर नोएडा में अपने घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक ऑटो रिक्‍शा किराए पर लिया. उसके साथ एक अन्य यात्री भी था जबकि चालक के पास एक व्यक्ति बैठा था.

ऑटो ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति ने एक साफ्ट ड्रिंक खरीदी और प्लास्टिक के ग्लास में प्रसाद और दूसरों को इसकी पेशकश की. इसे पीकर प्रसाद अचेत हो गए और होश में आने पर उन्होंने खुद को नोएडा सेक्टर 12 में सड़क के किनारे पड़ा पाया.

पुलिस ने कहा कि होश आने पर प्रसाद ने पाया कि उनके दो बैग लापता हैं जिनमें 1900 डॉलर, 20,000 रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, आईडी कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज रखे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑटो चालक, स्‍पाइक्‍ड ड्रिंक्‍स, दिल्‍ली, Auto Driver, Spiked Drink, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com