 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति के निर्देशों के क्रियान्वयन के एक साल की अवधि के दौरान दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में लाल बत्ती पार करने, तेज गति से वाहन चलाने और यातायात संबंधी दूसरे नियमों का उल्लंघन करने को लेकर करीब 1.71 लाख ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने बताया, 15 दिसंबर, 2015 और 30 नवंबर, 2016 के दौरान कुल 1,71,956 मोटरचालक पकड़े गए और उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक 90,666 लाइसेंस लाल बत्ती पार करने की वजह जब्त किए गए. तेज गति से वाहन चलाने को लेकर 71,625 लाइसेंस जब्त किए गए.
इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल और नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे अपराधों को लेकर क्रमश: 4,600 और 3,438 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. गरिमा ने कहा कि माल ढोने के वाहनों में यात्रियों ले जाने को लेकर 1,401 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हुए.
दिल्ली पुलिस देश का पहला ऐसा बल है, जिसने समिति की दिशानिर्देशों को लागू किया है. शीर्ष अदालत द्वारा न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित तीन-सदस्यीय समिति ने सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ दिशानिर्देश तय किए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) गरिमा भटनागर ने बताया, 15 दिसंबर, 2015 और 30 नवंबर, 2016 के दौरान कुल 1,71,956 मोटरचालक पकड़े गए और उनके ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक 90,666 लाइसेंस लाल बत्ती पार करने की वजह जब्त किए गए. तेज गति से वाहन चलाने को लेकर 71,625 लाइसेंस जब्त किए गए.
इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल और नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे अपराधों को लेकर क्रमश: 4,600 और 3,438 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए गए. गरिमा ने कहा कि माल ढोने के वाहनों में यात्रियों ले जाने को लेकर 1,401 ड्राइविंग लाइसेंस जब्त हुए.
दिल्ली पुलिस देश का पहला ऐसा बल है, जिसने समिति की दिशानिर्देशों को लागू किया है. शीर्ष अदालत द्वारा न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन की अध्यक्षता में गठित तीन-सदस्यीय समिति ने सड़क सुरक्षा को लेकर कुछ दिशानिर्देश तय किए थे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली, ट्रैफिक नियम, लाइसेंस जब्त, Delhi Traffic Police, Delhi, Traffic Rules, License Seized
                            
                        