विज्ञापन
This Article is From May 03, 2022

Crypto प्रोजेक्ट्स के लिए बढ़ रही प्राइवेट इक्विटी फंडिंग

इस वर्ष की पहली तिमाही में क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में वेंचर कैपिटल इनवेस्टमेंट लगभग 10 अरब डॉलर का रहा है

Crypto प्रोजेक्ट्स के लिए बढ़ रही प्राइवेट इक्विटी फंडिंग
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सी फर्में अच्छी साख वाले इनवेस्टर्स से फंडिंग चाहती हैं

प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स का फोकस अब क्रिप्टो सेगमेंट की ओर बढ़ रहा है. इस साल पहली तिमाही में क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स में वेंचर कैपिटल (VC) इनवेस्टमेंट लगभग 10 अरब डॉलर का रहा है. यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में दोगुने से अधिक है. इस बारे में क्रिप्टो ब्रोकरेज फर्म Voyager Digital के CEO Steve Ehrlich ने कहा, "इन प्रोजेक्ट्स में काफी VC इनवेस्टमेंट हो रहा है क्योंकि इन इनवेस्टर्स का मानना है कि इनमें से कुछ बाद में कामयाब हो सकते हैं." इन प्रोजेक्ट्स में क्रिप्टो और NFT एक्सचेंजों से लेकर डीसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस एप्लिकेशंस तक शामिल हैं. 

ब्लॉकचेन से जुड़ी अमेरिकी फाइनेंस फर्म Galaxy Digital के प्रमुख Alex Thorn ने बताया कि इनवेस्टर्स की यह दिलचस्पी अलग है क्योंकि पहले वे बिटकॉइन के प्राइस को ट्रैक करते थे. इस वर्ष बिटकॉइन के प्राइस में गिरावट आने के बावजूद क्रिप्टो सेगमेंट में इनवेस्टमेंट डील्स बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि इनवेस्टर्स को डिजिटल एसेट्स के मार्केट्स में लंबी अवधि तक गिरावट रहने की आशंका नहीं है. 

टेक सेक्टर में गिरावट भी क्रिप्टो में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ने का एक कारण है. मेटावर्स और Web3 में प्रगति से भी क्रिप्टो फर्मों से जुड़ी मर्जर एंड एक्विजिशन (M&A) डील्स बढ़ी हैं. इस वर्ष अभी तक ऐसी 70 से अधिक डील्स हुई हैं जिनकी कुल वैल्यू लगभग 8.8 अरब डॉलर की है. पिछले वर्ष इन डील्स की संख्या 51 और इनकी वैल्यू लगभग 6.8 अरब डॉलर की थी. ब्लॉकचेन वेंचर फंड Open Web Collective का कहना है कि इससे क्रिप्टो फर्मों को भी इनवेस्टर्स को चुनने का मौका मिल रहा है और यह देखा जा रहा है कि कौन से इनवेस्टर से फर्म को अधिक वैल्यू मिलेगी. 

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी से जुड़ी बहुत सी फर्में अच्छी साख रखने वाले इनवेस्टर्स से फंडिंग चाहती हैं. कुछ क्रिप्टो फर्में अलग तरीकों से भी फंडिंग जुटाने की कोशिश कर रही हैं. उदाहरण के लिए, Ethereum ब्लॉकचेन पर एप्लिकेशंस डिवेलप करने की सुविधा देने वाली Polygon ने हाल ही में इनवेस्टर्स को अपनी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी बेचकर लगभग 45 करोड़ डॉलर हासिल किए थे. इनवेस्टर्स में जापान का सॉफ्टबैंक विजन फंड भी शामिल था. कई देश क्रिप्टो सेगमेंट को रेगुलेट करने की योजना बना रहे हैं. इस सेगमेंट के लिए कड़े रूल्स लागू होने पर इन फर्मों में इनवेस्टर्स पर असर भी पड़ सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Blockchain, Bitcoin, Polygon, NFT, क्रिप्टो, ब्लॉकचेन, बिटकॉइन, नॉन-फंजिबल टोकन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com