विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2021

Cryptocurrency Updates : Bitcoin में रिकवरी, Ethereum और Dogecoin भी सुधरे, चेक करें पॉपुलर कॉइन्स की परफॉर्मेंस

Bitcoin Price : बिटकॉइन सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है और इसने इस साल ऐतिहासिक उछाल देखी है. अप्रैल में यह कॉइन 64,000 डॉलर यानी लगभग 47.53 लाख के स्तर पर चला गया था, लेकिन उसके बाद अप्रैल के अंत में इसमें जबरदस्त गिरावट आ गई और यह 30,000 डॉलर के करीब आ गया.

Cryptocurrency Updates : Bitcoin में रिकवरी, Ethereum और Dogecoin भी सुधरे, चेक करें पॉपुलर कॉइन्स की परफॉर्मेंस
Cryptocurrency Prices Today : बिटकॉइन, इथीरियम और डॉजकॉइन में सुधार दिख रहा है.
नई दिल्ली:

यह साल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency) के लिए ऐतिहासिक उतार-चढ़ाव भरा रहा है. वैसे भी क्रिप्टोकरेंसी अपने अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव के लिए जानी जाती हैं. बिटकॉइन, ईथर और डॉजकॉइन (Bitcoin, Ethereum and Dogecoin Price) जैसी कुछ पॉपुलर क्रिप्टो कॉइन्स ने पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त तेजी और गिरावट देखी है. यह मार्केट कई कारणों से प्रभावित होता है. यहां तक किसी बड़े बिजनेसमैन का एक ट्वीट मार्केट में बड़ी हलचल ला सकता है, वहीं, बहुत सारे व्हेल अकाउंट (ऐसे अकाउंट, जो या तो पहले से निवेश कर रहे होते हैं और बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज होते हैं, या फिर जिनकी बाजार में ज्यादा फंडिंग होती है) होते हैं, जिनकी मूवमेंट बाजार की दिशा तय करती है. ऐसे में क्रिप्टोकरेंसी का बाजार अनिश्चितताओं से भरा हुआ है. 

अगर बिटकॉइन की बात करें तो सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है ये, और इसने इस साल ऐतिहासिक उछाल देखी है. अप्रैल में यह कॉइन 64,000 डॉलर यानी लगभग 47.53 लाख के स्तर पर चला गया था, लेकिन उसके बाद अप्रैल के अंत में इसमें जबरदस्त गिरावट आ गई और यह 30,000 डॉलर के करीब आ गया. (आप कॉइन्स की करंट परफॉर्मेंस यहां चेक कर सकते हैं)

ऐसे में एक बार हम इस पहलू पर नजर डाल रहे हैं कि पिछले कुछ महीनों में कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी ने कैसा परफॉर्म किया है- 

Crypto Trading : कैसे करते हैं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश और कैसे होती है इसकी ट्रेडिंग, समझिए

बिटकॉइन : सोमवार यानी 9 अगस्त को बिटकॉइन 0.67 फीसदी उछलकर 33.14 लाख पर खुला था. इसके पहले यह कॉइन 32.87 लाख पर बंद हुआ था. बिटकॉइन में यह तेजी 17 मई के बाद दर्ज की गई है. 17 मई को बिटकॉइन की कीमत 43,541 डॉलर यानी लगभग 32.65 लाख थी. बिटकॉइन 20 जुलाई को दो महीनों के अपने सबसे निचले स्तर 29,793 डॉलर पर आ गया था. इसके बाद से इसमें काफी रिकवरी दिखी है.

इथीरियम : इथीरियम का मूवमेंट आमतौर पर बिटकॉइन जैसा ही रहता है. वैसे भी यह दूसरी सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी है. सोमवार को ईथर करीब 2.25 लाख के पास खुला था. इसमें पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 2.97 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. 18 मई को इथीरियम 3,377 डॉलर यानी लगभग 2.53 लाख के स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद इसमें गिरावट आ गई. अब 7 अगस्त को ईथर ने 3,100 डॉलर यानी लगभग 2.32 लाख के आंकड़े के पार किया. 20 जुलाई को इसमें सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई थी, जब यह 1,786 डॉलर यानी लगभग 1.33 लाख के स्तर पर पहुंच गया था.

Cryptocurrency: क्रिप्टो कॉइन और क्रिप्टो टोकन क्या अलग-अलग चीजें हैं? क्या होता है फर्क, जानें

डॉजकॉइन : सबसे पहली बात, डॉजकॉइन की वैल्यू दूसरी पॉपुलर करेंसी के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले ये कॉइन उनसे कम भी नहीं है. इसकी शुरुआत मीम के तौर पर हुई थी, लेकिन अब यह पॉपुलर टोकन है. टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने इसे अपना सपोर्ट दिया था, जिसके बाद इसमें जबरदस्त उछाल आई थी. 9 अगस्त को डॉजकॉइन में पिछली क्लोजिंग के मुकाबले 8.9 फीसदी की गिरावट आई थी और यह 18.31 रुपये की कीमत पर चल रहा था. 9 मई को इस कॉइन की कीमत 0.568 डॉलर यानी लगभग 42 रुपये थी. इसके बाद इसमें जबरदस्त गिरावट आई. 21 जून को यह अपने सबसे निचले लेवल 0.17 डॉलर यानी लगभग 12.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. हालांकि, अगस्त के पहले हफ्ते में इसमें रिकवरी दिखी और यह 19.5 रुपये के पास पहुंचा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com