विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2022

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX Japan पर DOGE हुआ लिस्ट, पिछले एक दिन में 20.8 करोड़ SHIB बर्न

FTX Japan ने दावा किया है कि वह इकलौता घरेलू एक्सचेंज है जो डॉजकॉइन में रेग्युलर ट्रेडिंग ऑफर कर रहा है

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX Japan पर DOGE हुआ लिस्ट, पिछले एक दिन में 20.8 करोड़ SHIB बर्न
डॉजकॉइन वर्तमान में 5.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX Japan जापान की पहली लोकल एक्सचेंज बन गई है जो डॉजकॉइन में रेग्युलर ट्रेडिंग की शुरुआत करने जा रही है. डॉजकॉइन को  एक्सचेंज पर लिस्ट कर दिया गया है. एक्सचेंज के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में घोषणा की गई है. इसके अलावा FTX Japan की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है. घोषणा में कहा गया है कि 5 जुलाई सुबह 11 बजे से Dogecoin FTX Japan पर उपलब्ध है और रेग्युलर ट्रेडिंग एसेट्स में लिस्टेड है. 

FTX Japan ने दावा किया है कि वह इकलौता घरेलू एक्सचेंज है जो डॉजकॉइन में रेग्युलर ट्रेडिंग ऑफर कर रहा है. FTX Japan की वेबसाइट पर इसके संबंध में पूरी जानकारी दी गई है. DOGE प्रोजेक्ट को एक मजाक के तौर पर शुरू किया गया था. उसके बाद Tesla के सीईओ एलन मस्क ने इसे सपोर्ट करना शुरू किया. धीरे धीरे टोकन पॉपुलर होता गया और निवेशक इसमें रुचि लेने लगे. उसके बाद कई कंपनियों और संगठनों ने इसे पेमेंट ऑप्शन के रूप में अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. और आज दुनिया के बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज्स में से एक FTX Japan पर टोकन को लिस्ट किया गया है. 


WhaleStats के आंकड़े कहते हैं कि एक दिन पहले 100 Binance Smart Chain (BSC) व्हेल्स ने जो टॉप 10 टोकन खरीदे हैं उनमें Dogecoin भी शामिल है. डॉजकॉइन की कीमत की बात करें तो वर्तमान में यह 5.40 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आज इसकी कीमत में इजाफा हुआ है और इसने ट्रेडिंग की शुरुआत 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ की है. हालांकि अपने अब तक उच्चतम स्तर से यह 90 प्रतिशत नीचे ट्रेड कर रहा है. 

Shiba Inu के लिए खबर है कि इसका बर्न रेट 155% तक बढ़ गया है. टोकन की बर्निंग ट्रैक करने वाली वेबसाइट Shibburn के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन के अंदर 20.8 करोड़ शिबा इनु टोकन बर्न किए गए हैं.


इसके साथ ही WhaleStats ने जो एनालिसिस की है उसके मुताबिक, टॉप 100 शिबा इनु होल्डर्स का औसत बैलेंस 6.8% प्रतिशत बढ़ गया है. वर्तमान में बड़े व्हेल्स शिबा इनु में बड़े ट्रांजैक्शन कर रहे हैं जिससे कि टोकन में एक्टिविटी काफी बढ़ गई है. इसकी औसत वैल्यू 9.4% से बढ़ गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dogecoin News, Dogecoin FTX Japan, FTX Japan Dogecoin Listing, Binance Smart Chain, Shiba Inu, एफटीएक्स जापान, डॉजकॉइन, शिबा इनु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com