शिबा इनु में इथेरियम व्हेल अकाउंट द्वारा बड़ा पर्चेज किया गया है. ताजा जानकारी के मुताबिक खरीदे गए शिबा इनु टोकनों की ये संख्या 1.6 ट्रिलियन यानि कि लगभग 1.6 लाख करोड़ है. क्रिप्टोकरेंसी में किसी टोकन की कीमत बढ़ने के साथ-साथ किसी टोकन की कीमत में गिरावट आना भी बहुत महत्वपूर्ण घटना होती है. कीमत बढ़ने से जहां निवेशकों को बड़ा लाभ मिलता है, कीमत घटने से टोकन की खरीदारी में इजाफा होता है, क्योंकि बड़े क्रिप्टो व्हेल्स किसी टोकन को मंदी खरीदने के लिए तैयार बैठे रहते हैं. जैसे ही टोकन मार्केट में सस्ता होता है, व्हेल्स अकाउंट्स इसे खरीद लेते हैं.
शिबा इनु के लिए एक ट्विटर यूजर @shibaplay_ की ओर से शेयर किए गए डेटा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मीम क्रिप्टोकरेंसी में व्हेल्स द्वारा 1.6 लाख करोड़ टोकन खरीदे गए हैं. इसका कारण शिबा इनु की कीमत में आई बड़ी गिरावट रहा. कीमत में आई 6% से ज्यादा की गिरावट ने व्हेल्स को टोकन खरीदने के लिए प्रेरित किया.
Whale alert 🚨: 77,164,151,066 $SHIB transferred.
— ShibaPlay (@shibaplay_) September 14, 2022
check details 👇🏻 https://t.co/0bqjHwqFyC
शेयर किए गए डेटा के अनुसार, शिबा इनु के 50,656,885,934 टोकन व्हेल द्वारा एक ट्रांजैक्शन में खरीदे गए हैं. ये टोकन Coinbase पर खरीदे गए हैं. दरअसल, इस व्हेल ने एक नहीं, बल्कि तीन और ट्रांजैक्शनों में टोकनों को खरीदा है. इनमें क्रमश: 80,960,690, 130,204,348 और 8,756,682 टोकनों की खरीदारी की गई है. इसके अलावा Binance पर 199,999,679,531 टोकनों का एक ट्रांजैक्शन सामने आया है जिसमें ये टोकन खरीदे गए हैं. पर्चेज की इस सीरीज में 417,167,400,278 और 796,958,896,631 टोकनों के दो सबसे बड़े ट्रांजैक्शन सामने आए हैं. इनकी कीमत क्रमश: 51 लाख डॉलर और 97 लाख डॉलर से ज्यादा की बताई गई है.
शिबा इनु की वर्तमान कीमत की बात करें तो, आज इसकी ट्रेड ओपनिंग गिरावट के साथ हुई है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर शिबा इनु की कीमत ₹ 0.000977 पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.75% की गिरावट है. इस सप्ताह में यह तीसरा दिन है जब शिबा इनु की कीमत में लगातार गिरावट आई है. इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए व्हेल्स ने टोकन में पर्चेज किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं