ब्राजील का सबसे अधिक जनसंख्या वाला शहर Rio De Janeiro क्रिप्टो का हब बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहा है. यह अगले वर्ष क्रिप्टो में प्रॉपर्टी टैक्स लेने वाला ब्राजील का पहला शहर बन जाएगा. Rio De Janeiro के City Hall ने बताया है कि क्रिप्टोकरेंसीज को ब्राजील की करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए फर्मों को हायर किया जाएगा. Rio de Janeiro का नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) कलेक्शन डिवेलप करने की भी योजना है जिसमें शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की इमेजेज होंगी.
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी टैक्स की पेमेंट क्रिप्टो में लेने का प्रपोजल शहर के मेयर Eduardo Paes ने इस वर्ष की शुरुआत में दिया था. इस प्रपोजल को स्वीकार कर लिया गया है. Rio de Janeiro की म्यूनिसिपल काउंसिल की ओर से हाल ही में आयोजित एक इवेंट में यह जानकारी दी गई. इसमें Cripto Rio स्टडी की रिपोर्ट भी पेश की गई. यह स्टडी शहर की ट्रेजरी का एक प्रतिशत क्रिप्टो में इनवेस्ट करने और शहर की क्रिप्टोकरेंसी जारी करने की योजना का मूल्यांकन करने के लिए की गई थी.
पिछले महीने ब्राजील की सीनेट की इकोनॉमिक अफेयर्स कमेटी ने लोकल क्रिप्टोकरेंसी मार्के को रेगुलेट करने से जुड़े एक बिल को अनुमति दी थी. इसमें वर्चुअल एसेट्स की परिभाषा तय करने के साथ ही सर्विस प्रोवाइडर्स की जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई है. इसमें रूल्स का उल्लंघन करने वालों के जुर्माने का भी प्रावधान है. ब्राजील में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) डिवेलप करने पर भी काम हो रहा है. इस महीने की शुरुआत में ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने CBDC को डिवेलप करने की संभावना का आकलन करने वाले कुछ फर्मों के प्रोजेक्ट्स को इस महीने की शुरुआत में चुना था. ब्राजील की CBDC की टेस्टिंग इस वर्ष की दूसरी छमाही में शुरू हो सकती है.
हाल के महीनों में कुछ देशों ने CBDC डिवेलप करने की योजना बनाई है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व को CBDC लॉन्च करने की संभावना पर विचार करने के लिए कहा गया है. अफ्रीकी देश घाना जल्द CBDC लॉन्च कर सकता है. घाना ने अपनी इकोनॉमी को डिजिटाइज करने और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए ब्लॉकचेन-बेस्ड डिजिटल करेंसी 'eCedi' की योजना बनाई है. CBDC को सेंट्रल बैंक रेगुलेट करते हैं और यह क्रिप्टोकरेंसी की तरह होती है. इसे एक ब्लॉकचेन नेटवर्क पर बनाया जाता है. इससे ट्रांजैक्शंस सेंट्रलाइज्ड होती हैं और उनका पता लगाया जा सकता है.
This Article is From Mar 28, 2022
Crypto में प्रॉपर्टी टैक्स लेने वाला ब्राजील का पहला शहर होगा Rio De Janeiro
Rio de Janeiro का NFT कलेक्शन डिवेलप करने की भी योजना है जिसमें शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की इमेजेज होंगी
- Written by: शॉमिक सेन भट्टाचार्जी
- क्रिप्टोकरेंसी
-
मार्च 28, 2022 21:24 pm IST
-
Published On मार्च 28, 2022 21:25 pm IST
-
Last Updated On मार्च 28, 2022 21:24 pm IST
-
ब्राजील में सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी CBDC डिवेलप करने पर भी काम हो रहा है