विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

क्रिप्‍टो मार्केट में बड़ी गिरावट, एक दिन में 100 अरब डॉलर गंवाए

बिटकॉइन का मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 775 अरब डॉलर तक गिर गया है.

क्रिप्‍टो मार्केट में बड़ी गिरावट, एक दिन में 100 अरब डॉलर गंवाए
क्रिप्टो मार्केट कैप कल के पीक से 100 अरब डॉलर तक गिर गया है और अभी 1.9 ट्रिलियन डॉलर से नीचे है।

क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिलीी. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) गुरुवार को 43 हजार डॉलर के मार्क पर पहुंची थी, लेकिन उस पॉइंट पर निवेशकों ने बिटकॉइन को खारिज कर दिया. करीब 3 हजार डॉलर की गिरावट के साथ यह 40 हजार डॉलर पर आ गई. ज्‍यादातर altcoins का भी ऐसा ही हाल हुआ. बिटकॉइन के बाद दूसरी पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथीरियम (Ethereum) 3 हजार डॉलर से नीचे आने के करीब है, जबकि BNB 400 डॉलर पर रुकी हुई है. 

cryptopotato की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते सोमवार को बिटकॉइन ने 39 हजार डॉलर तक गोता लगाया था. मंगलवार को इसने तेजी दिखाई और 41 हजार डॉलर पर पहुंच गई. यह तेजी जारी रही और बुधवार को बिटकॉइन की कीमत 42 हजार डॉलर पर पहुंच गई. गुरुवार को यह 43 हजार डॉलर पर पहुंची, जो बीते 11 दिनों का सबसे हाई स्‍कोर था. हालांकि वक्‍त बदलते ज्‍यादा देर नहीं लगी. यह करेंसी कुछ ही घंटों में लगभग 3,000 डॉलर तक नीचे चली गई और Bitstamp पर इसकी वैल्‍यू 40 हजार डॉलर पर आ गई. 

फ‍िलहाल यह उसी स्‍तर पर है, लेकिन एक दिन में 3% से ज्‍यादा नीचे जाने का मतलब है कि इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन लगभग 775 अरब डॉलर तक गिर गया है. बिटकॉइन के साथ जो करेंसी बीते दिनों अच्‍छा प्रदर्शन कर रही थीं, वह भी अब लुढ़क गई हैं. 

Ethereum ने गुरुवार को 10 दिनों का हाई लेवल देखा था. यह कॉइन 3,200 डॉलर की वैल्‍यू पार करने जा रही थी, लेकिन कीमतों में गिरावट के बाद यह 3,000 डॉलर पर बने रहने के लिए जूझ रही है. इसी तरह Binance Coin जो 430 डॉलर के करीब पहुंच गया था, अब 400 डॉलर से नीचे जाने के करीब पहुंच गया है. 

Ripple, Solana, Terra, Cardano, Avalanche, Polkadot, Dogecoin और Shiba Inu सबका यही हाल है. कुल मिलाकर क्रिप्टो मार्केट कैप कल के पीक से 100 अरब डॉलर तक गिर गया है और अभी 1.9 ट्रिलियन डॉलर से नीचे है.

भारत में क्रिप्टोकरेंसी स्टेटस की बात करें तो यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इसके लिए ग्लोबल फ्रेमवर्क तैयार करने की बात कही है, ताकि क्रिप्टो को रेगुलेट किया जा सके और मनी लॉन्ड्रिंग या आतंकवाद के वित्त पोषण जैसे कामों में इसका दुरुपयोग न किया जा सके. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Cryptocurency, Bitcoin, Ether, क्रिकप्‍टो, क्रिप्‍टो, क्रिप्‍टोकरेंसी, बिटकॉइन, ईथर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com