माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter पर Beeple के तौर पर पहचान रखने वाले डिजिटल आर्टिस्ट Mike Winkelmann का इस प्लेटफॉर्म पर एकाउंट फिशिंग अटैक का शिकार बना है. इसमें लगभग 4,38,000 डॉलर के Ether और नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) की चोरी हुई है. यह फिशिंग अटैक एक जाली लिंक के इस्तेमाल से किया गया था.
इस फिशिंग अटैक की जानकारी NFT आर्टिस्ट Beeple और अन्यों ने ट्विटर पर दी है. इसमें बताया गया है कि Beeple के एकाउंट से कुछ देर के लिए एक जाली लिंक शेयर किया गया था जो फैशन डिजाइनर Louis Vuitton के साथ कोलेब्रेशन वाली एक वेबसाइट का लग रहा था. इस लिंक को क्लिक करने वाले यूजर्स के क्रिप्टो एसेट्स की चोरी हुई है. MetaMask सिक्योरिटी एक्सपर्ट Harry Denley ने बताया कि यूजर्स के लिंक पर क्लिक करने पर एक Ether ऑटोमैटिक तरीके से उनके वॉलेट्स से निकल गया. Beeple ने लग्जरी फैशन ब्रांड Louis Vuitton की एक मोबाइल गेम के लिए पिछले महीने NFT से जुड़ा एक कोलेब्रेशन किया था.
Denley ने ट्वीट में बताया था कि पहले अटैक के बाद अटैकर्स ने एक अन्य अटैक में यूजर्स को अधिक नुकसान पहुंचाया गया है. पहले अटैक में 70,000 डॉलर से अधिक के 36 Ether और दूसरे अटैक में 3,60,000 डॉलर से अधिक के Ether और NFT की चोरी हुई है. Beeple के ट्विटर पर 4,72,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने बाद में ट्वीट कर बताया कि उनका एकाउंट अब ठीक हो गया है और इसे कंट्रोल कर लिया गया है. Beeple पिछले वर्ष मार्च में सुर्खियों में आए थे जब उनके एक आर्ट से जुड़े NFT की ऑक्शन करने वाली फर्म क्रिस्टीज ने लगभग 6.9 करोड़ डॉलर में बेचा था.
हाल के महीनों में NFT से जुड़े स्पैम और हैक के मामले बढ़े हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष के शुरुआती चार महीनों में NFT हैक्स में लगभग 5.2 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. पिछले वर्ष NFT सेगमेंट पर ऐसे अटैक्स में 7 लाख डॉलर से अधिक की चोरी हुई थी. क्रिप्टो और NFT सेगमेंट्स से जुड़े हैक्स के मामले बढ़ने के कारण रेगुलेटर्स ने इनकी स्क्रूटनी कड़ी करने की मांग की है. इस तरह के हैक्स में अक्सर चुराए गए फंड को रिकवर करना मुश्किल होता है. हैकर्स इस फंड को ट्रांसफर करने के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें ट्रैक करने में मुश्किल होती है.
This Article is From May 23, 2022
Beeple के Twitter एकाउंट पर हैकर्स के अटैक में 438000 डॉलर के Ether और NFT की चोरी
डिजिटल आर्टिस्ट Beeple के एकाउंट से कुछ देर के लिए एक जाली लिंक शेयर किया गया था जो फैशन डिजाइनर Louis Vuitton के साथ कोलेब्रेशन वाली एक वेबसाइट का लग रहा था
- Edited by: आकाश आनंद
- क्रिप्टोकरेंसी
-
मई 23, 2022 19:02 pm IST
-
Published On मई 23, 2022 19:04 pm IST
-
Last Updated On मई 23, 2022 19:02 pm IST
-
यह फिशिंग अटैक एक जाली लिंक के इस्तेमाल से किया गया था