विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर घुसने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर वहां घुस रहा था.

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट में जबरन घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला उसका नाम जहीर बताया जा रहा है.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर घुसने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया युवक हिंडन एयरपोर्ट की दीवार फांद कर वहां घुस रहा था. मौके पर मौजूद एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया. एयरफोर्स सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. टीला मोड़ थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं.

दिल्ली में हुआ दर्दनाक हादसा, दुकान के बेसमेंट में गिरने से मालिक के बेटे सहित दो की मौत

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और उसका नाम जहीर बताया जा रहा है. आरोपी फिलहाल टीला मोड़ थाना क्षेत्र की झुग्गियों में अपने परिवार के साथ रह रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नशे का आदि था और चोरी के इरादे से घुसा था. पुलिस अब पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हैं.

VIDEO: कोरोना में 2 साल बर्बाद, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दो और मौके मिलें : छात्रों की मांग


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: