- बेंगलुरु के संध्या थिएटर के लेडीज टॉयलेट में एक कैमरा लगा पाया गया था, जिसे महिलाओं ने देखा
- महिलाओं ने वॉशरूम में कैमरा देखकर तुरंत पुलिस और लोगों को सूचना दी, जिससे आरोपी को पकड़ लिया गया
- आरोपी को लोगों ने मौके पर पकड़कर उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस को सौंप दिया गया
देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां शहर के मशहूर संध्या थिएटर में महिलाओं और युवतियों ने आरोप लगाया कि थिएटर के लेडीज टॉयलेट में एक कैमरा लगाया गया था. यह घटना मडिवाला पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई है.
ये भी पढ़ें : बेंगलुरु में खट तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 160 किलो पत्तियां जब्त, 20 से ज्यादा देशों में फैला है गिरोह
कैसे हुआ खुलासा?
महिलाओं ने बताया कि वे वॉशरूम का इस्तेमाल करने गई थीं, इसी दौरान उनकी नजर कैमरे पर पड़ी. वहां कैमरा देखकर उन्होंने तुरंत शोर मचाया और मदद के लिए पुकारा. घटना की जानकारी मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आरोपी को भी रंगे हाथों पकड़ लिया, उसकी पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बेंगलुरु मत चले जाना, अगर... फाउंडर ने 20 साल के बच्चों को क्यों कहा? फैमिली के साथ रहो
किस फिल्म के दौरान हुआ मामला?
यह घटना उस समय सामने आई जब थिएटर में तेलुगु फिल्म ‘Nuvvu Naaku Nachav' का री-रिलीज़ शो चल रहा था. मडिवाला पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि कैमरा किस मकसद से लगाया गया था और क्या इसमें कोई रिकॉर्डिंग हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं