सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और एशेज के आखिरी टेस्ट के अभी तक के खेल से यह तो कम से कम साफ है कि यह जल्द ही खत्म होने नहीं जा रहा. इंग्लैंड की पहली पारी 384 रनों पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय 2 विकेट पर 166 रन बना लिए थे. और अगर कंगारुओं ने ठोस जवाब दिया, तो इसकी बड़ी वजह 91 रन बनाकर नाबाद खेल रहे लेफ्टी ओपनर ट्रेविस हेड हैं. हेड ने खासी तेज बल्लेबाजी की है और उन्होंने 15 चौके जड़कर 104.60 के स्ट्राइक-रेट से रन बनाए. बल्ले से एक और बेहतरीन पारी निकली, तो हेड ने बड़ा कारनामा कर दिया.
सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बने हेड
हेड की नाबाद 91 रन की की पारी के साथ ही इस लेफ्टी बल्लेबाज ने सीरीज में पांच सौ के आंकड़े को छू लिया. और एशेज के इतिहास में वह पांच सौ या इससे ज्यादा रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज बन गए. हेड से पहले यह कारनामा लेफ्टी डेविड वॉर्नर ने किया था. तब उन्होंने साल 20213-14 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
अभी एक पारी बाकी, लेकिन कोई चैलेंज नहीं हेड को
आखिरी टेस्ट की अभी एक और पारी बाकी है, लेकिन हेड को सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले मं कोई चैलेंज नहीं ही है. हेड अभी तक 9 पारियों में 66.00 के औसत से 528 रन बना चुके हैं. इसमें दो शतक और एक अर्द्धशतक शामिल है. वह नाबाद हैं और इसका मतलब यह है कि उनके पास आंकड़े को छह सौ से पार लेने जाने का भी मौका बराबर बना हुआ है.
मार्क टेलर हैं बॉस!
एशेज के इतिहास में जब बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है, तो कंगारू पूर्व कप्तान मार्क टेलर बॉस यानी पहले नंबर पर हैं. टेलर ने 1989 में बतौर ओपनर 839 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (766, 2010-11, 127.66) का नंबर दूसरा है. लेकिन अब ट्रेविस हेड ने तीसरी पायदान पर अपना नाम लिखवा लिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं