प्रतीकात्मक चित्र
शाहजहांपुर:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक महिला ने अपने दो साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया और बाद में खुद भी नहर में कूद गई. पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बच्चे का शव बरामद कर लिया, जबकि महिला अभी भी लापता है. पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि शुक्रवार शाम एक मोटरसाइकिल बिलसंडा मार्ग में नहर पुल पर रुकी और उससे उतरकर सरोज (25) नामक महिला उतरी. उसने पहले गोद में लिए अपने दो साल के बच्चे को नहर में फेंक दिया, बाद में खुद भी कूद गई. लोगों ने शोर मचाया और नहर में मां-बच्चे को बचाने कूद पड़े, लेकिन तेज बहाव होने के कारण किसी को नहीं ढूंढा जा सका. महिला के नदी में कूदते ही बाइक चला रहा शख्स फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : पत्नी, बेटी और पड़ोसी को गोली मारने के बाद सेल्समैन ने की खुदकुशी
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि महिला की तलाश अभी भी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखारों की मदद से देर शाम बच्चे का बरामद कर लिया गया, जबकि महिला अब भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है.
VIDEO : मनचलों की हरकत से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (इनपुट एजेंसियों से)
यह भी पढ़ें : पत्नी, बेटी और पड़ोसी को गोली मारने के बाद सेल्समैन ने की खुदकुशी
पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि महिला की तलाश अभी भी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोताखारों की मदद से देर शाम बच्चे का बरामद कर लिया गया, जबकि महिला अब भी लापता है, उसकी तलाश की जा रही है.
VIDEO : मनचलों की हरकत से परेशान पति-पत्नी ने की खुदकुशी
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. (इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shahjahanpur, Woman Commits Suicide, Mother Throws Child In Canal, महिला ने की खुदकुशी, बच्चे को नहर में फेंका