विज्ञापन

दिल्ली हवाईअड्डे पर CISF की वर्दी पहनकर घूम रही महिला गिरफ्तार

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि महिला को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

दिल्ली हवाईअड्डे पर CISF की वर्दी पहनकर घूम रही महिला गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के अधिकारी ने गुरुवार को एक महिला को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर खुद को सीआईएसएफ अधिकारी बता रही थी और दिल्ली हवाई अड्डे पर घूम रही थी.

सीआईएसएफ अधिकारियों ने बताया कि महिला को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport) पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ धारा 171 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

आईजीआई पुलिस स्टेशन में सीआईएसएफ अधिकारी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, "नौ मई को शाम को करीब 7:50 बजे एक संदिग्ध महिला अंजलि ओझा सीआईएसएफ की वर्दी पहने हुए पाई गई थी. वह नई दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे, अराइवल टी2 टर्मिनल की स्टाफ कैंटीन में घूम रहे थी."

एफआईआर में आगे कहा गया है कि महिला से पूछताछ करने पर उसने शुरू में कहा कि वह सीआईएसएफ में कार्यरत है और वर्तमान में डीएमआरसी दिल्ली में तैनात है.

एफआईआर में कहा गया है, "और पूछताछ करने पर उसने कहा कि वह किसी को रिसीव करने आई थी और वह सीआईएसएफ में नहीं है बल्कि दिल्ली के खानपुर में मेसर्स ग्रैटिस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक निजी कंपनी में काम करती है."

कहा गया है कि उसकी गतिविधि संदिग्ध पाई गईं और पूछताछ के दौरान वह तथ्य छिपाती हुई नजर आई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Hathras News: 30 साल पहले लापता हुए पिता, बेटे ने किया दावा- अब घर के आंगन में मिला कंकाल
दिल्ली हवाईअड्डे पर CISF की वर्दी पहनकर घूम रही महिला गिरफ्तार
महाराष्ट्र : पोते की पिटाई करने से नाराज CRPF के पूर्व जवान ने बेटे पर चलाई गोली, गिरफ्तार
Next Article
महाराष्ट्र : पोते की पिटाई करने से नाराज CRPF के पूर्व जवान ने बेटे पर चलाई गोली, गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com