
हरियाणा के यमुनानगर में कथित तौर पर एक महिला शनिवार को अगवा होने से बाल-बाल बच गई. महिला को अगवा करने की कोशिश की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
खबरों के अनुसार, महिला के चिल्लाने और विरोध करने पर चारों बदमाशों ने अगवा करने की कोशिश बंद और मौके पर से भाग गए. हालांकि, पुलिस उक्त घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है. वो ये पता लगा रही है कि असलियत में आखिर क्या हुआ था.
#WATCH | Caught On Camera: Miscreants tried to kidnap a woman in Haryana's Yamuna Nagar city yesterday
— ANI (@ANI) January 1, 2023
After doing gym, the woman sat in her car. 4 people came & entered her car & tried to kidnap her. One accused has been caught. Probe underway: DSP Kamaldeep Singh, Yamuna Nagar pic.twitter.com/XvuN22yfWy
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि दो लोगों को एक खड़ी कार तक जाते हैं और फिर उसमें प्रवेश करके, दरवाजे बंद को बंद कर लेते हैं. हालांकि, कुछ ही पलों बाद वे कार से बाहर निकलते और भागते हुए दिखाई देते हैं.
यमुनानगर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के अनुसार, कथित तौर पर चार लोग महिला की कार में घुसे और उसका अपहरण करने की कोशिश की.
डीएसपी ने कहा, "जब वह जिम में वर्कआउट करने के बाद अपनी कार में बैठी तो चार लोगों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की. एक आरोपी को पकड़ लिया गया है." उन्होंने आगे कहा कि आरोपी पुरुषों की मंशा जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगी. मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें -
-- यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के बाद हरियाणा के खेल मंत्री का इस्तीफा
-- प्राचीन उपकरण में बदलाव ने दिखाई कश्मीरी महिलाओं को उम्मीद की किरण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं