विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2022

उत्तर प्रदेश : चोरी के आरोप में दलित व्यक्ति की पिटाई, बीजेपी नेता समेत 3 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में स्थानीय बीजेपी नेता राधेश्याम मिश्रा और सरोज व राकेश तिवारी नामक व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

उत्तर प्रदेश : चोरी के आरोप में दलित व्यक्ति की पिटाई, बीजेपी नेता समेत 3 लोग गिरफ्तार
पीड़ित व्यक्ति पर शौचालय सीट चोरी करने का आरोप लगाकर यह बर्ताव किया गया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बहराइच:

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शौचालय सीट चोरी करने के आरोप में एक दलित व्यक्ति को बिजली के खंभे से बांधकर और उसके चेहरे पर कालिख पोत कर पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक स्थानीय नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि 30 वर्षीय दलित व्यक्ति को कुछ लोगों ने खंभे से बांधकर उसके चेहरे पर कालिख पोत दी.

कुमार ने कहा कि वीडियो में यह देखा जा सकता है कि दलित व्यक्ति की आधी मूंछ काट दी गई है, उसकी पिटाई की गई और उसे गांव में घुमाया गया. मामले की जांच में यह पता लगा कि यह घटना बुधवार को हरदिया थाना क्षेत्र स्थित पूरे हिंद सिंह गांव में घटित हुई है. उनके मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति पर शौचालय सीट चोरी करने का आरोप लगाकर यह बर्ताव किया गया.

पुलिस ने इस मामले में स्थानीय बीजेपी नेता राधेश्याम मिश्रा और सरोज व राकेश तिवारी नामक व्यक्तियों के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें -
-- ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की, 128 सांसदों का है समर्थन
-- हमले के बाद सलमान रुश्दी की एक आंख की चली गयी रोशनी, एक हाथ ने भी काम करना किया बंद

VIDEO: छत्तीसगढ़: महिला स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी के साथ सामूहिक रेप, आरोपियों पर वीडियो बनाने का भी आरोप

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: